क्षेत्रीय
13-Oct-2020

आटोमोबाइल्स क्षेत्र में कम समय में अनुपम उपलब्धि हासिल करने के बाद सर्वश्रेष्ठ सेवा के माध्यम से ग्राहकों के दिलों में जगह बनाने वाले कामठी मोटर्स ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। कामठी मोटर्स न केवल छिंदवाड़ा बल्कि पूरे सेंट्रल जोन के नंबर 1 डीलर बन गए हैं। कामठी मोटर्स मारूति सूजुकी केंपनी के ग्राहक संतुष्टि सर्वे के सभी मानकों पर खरा उतरा है इस सर्वे में कामठी मोटर्स को सेंट्रल जोन में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। दरअसल, मारुति सूजुकी कंपनी ग्राहक संतुष्टि सर्वे कराती है जिसमें 130 मानकों पर परीक्षण किया जाता है। कामठी मोटर्स लगातार दोनों वर्षों में सभी मानकों पर खरा उतरे हैं। यह सम्मान पाने वाले कामठी मोटर्स न केवल छिंदवाड़ा बल्कि मध्यप्रदेश के एकमात्र डीलर है। कामठी मोटर्स के डायरेक्टर अभय दुग्गड़ ने का कहना है कि हमने हमेशा ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता दी है। हमारी पूरी टीम ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि हम कंपनी और ग्राहकों की हर कसौटी पर खरे उतर रहे है। उन्होने कहा कि छिंदवाड़ा के हमारे शोरूम में अत्याधुनिक वर्कशॉप, बॉडीशॉप व कार बॉशर, ऑईल मैनेजमेंट सिस्टम, वर्कशॉप एक्सप्रेस वे, ऑटोमेटिक कार वाशर, इन्ट्रेक्टिव वे, ड्रायवाश सुविधा, फईनल इन्सपैक्शन वे, मारूति प्रशिक्षित स्टॉफ ए.सी. कस्टमर/ड्रायवर लॉनज, पिक एण्ड ड्राप सुविधा उपलब्ध है। साथ ही गाड़ियों की जल्दी डिलेवरी के लिए क्रैश रिपेयर सिस्टम फेर एक्सीडेंटल व्हीकल्स की सुविधा भी उपलब्ध है। गौरतलब है कि इसके पहले भी कामठी मोटर्स को कस्टमर डिलाइट इंडेक्स में पहला स्थान प्राप्त हुआ था । इसके साथ ही रायल प्लेटिनम का पुरस्कार हासिल करने वाले कामठी मोटर्स एकमात्र डीलर है। वहीं अभय दुग्गड़ ने बताया कि नवरात्रि से मारूति-सुजुकी नेक्‍्शा शोरूम भी प्रारंभ हो जाएगा हालांकि नेक्शा की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है।


खबरें और भी हैं