सरकार ने तीनों नए कृषि कानून लिए वापस प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिर किसानों की मांग मान ली। उन्होंने पिछले एक साल से किसान आंदोलन की वजह बने तीनों नए कृषि कानून केंद्र सरकार ने वापस ले लिए हैं। शुक्रवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने यह बड़ा ऐलान किया। किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत का बड़ा बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों नए कृषि कानून वापस लेने के बाद दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने जश्न शुरू कर दिया है। साथ ही बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि हम तब तब आंदोलन वापस नहीं लेंगे जब तक कानूनों को संसद में रद्द नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री के एलान के बाद कांग्रेस का ट्वीट पीएम मोदी की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, कांग्रेस ने ट्वीट कर्त हुए लिखा कि ''टूट गया अभिमान, जीत गया मेरे देश का किसान.'' 5 दिनों के भीतर उनका यूपी का दूसरा दौरा उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड को साधने पहुंच रहे हैं। 5 दिनों के भीतर उनका यूपी का दूसरा दौरा है। पहले वह महोबा में अर्जुन बांध का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद झांसी जाएंगे। कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तराखंड में हरिद्वार और उत्तर प्रदेश में वाराणसी और अयोध्या समेत कई जगहों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाई . इसके अलावा आज वाराणसी में तुलसी पूजा और देव दीपावली भी है. इसके लिए काशी में भव्य तैयारियां की गई हैं. घाटों पर 15 लाख दीप जलाए जाएंगे. PM मोदी की चेतावनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों को चेतावनी दी। प्रधानमंत्री ने 'बिल्ड सिनर्जी फॉर सीमलेस क्रेडिट फ्लो एंड इकोनॉमिक ग्रोथ' पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार 'भगोड़े आर्थिक अपराधियों को भारत वापस लाने के लिए डिप्लोमेटिक समेत अन्य चैनलों का इस्तेमाल कर रही है। मैसेज बहुत ही स्पष्ट है, देश लौट आओ।' पाकिस्तान में अल्पसंख्यक महिलाओं पर अत्याचार अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ पाकिस्तान में अत्याचार आम हो गया है। हाल ही में आए आंकड़ों के मुताबिक हर साल ईसाई और हिंदू समुदायों की करीब 1,000 महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है।