1 कॉर्न सिटी के नाम से जाने जाने वाले छिंदवाड़ा में 15 -16 दिसंबर को राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसके अंतर्गत आज पुलिस ग्राउंड में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश देने वाली पतंगों को खुले आसमान में उड़ाया। 2 मुख्यमंत्री कमल नाथ 15 दिसंबर को विशेष विमान से भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे छिन्दवाड़ा आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम लिंगा में अशोक लीलेंड ट्रेनिंग सेंटर जायेंगे। दोपहर को फूड जोन और प्रियदर्शनी स्टाल के उद्घाटन कॉर्न फेस्टिवल के उद्घाटन और प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम, में भाग लेने के बाद दोपहर 3 बजे शिकारपुर जायेंगे। मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को ही उद्योगपति, वैज्ञानिक और किसानों से सीधे संवाद स्थापित कर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को म्यूजिकल नाईट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और छिन्दवाड़ा डेव्हलपमेंट मॉडल स्काई लेजर शो में भाग लेने के बाद म्यूजिकल नाईट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 16 दिसंबर को सुबह विशेष विमान से छिन्दवाड़ा से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 3 ग्राम खापा वार्ड में आज नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीपक सक्सेना द्वारा आंगनवाड़ी कक्ष के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिससे आंगनवाड़ी सुचारू रूप से संचालित हो सके कार्यक्रम में ग्रामीणस कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी भी उपस्थित थे। 4 शहर को स्मार्ट और सुंदर तो बनाया ही जा रहा है, अब प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यालयों को भी सुंदर बनाने में लग गए हैं । ऐसे ही जिला पंचायत के कार्यालय के सामने बने टीन शेड के पार्किंग को हटाकर अब उस जगह पर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्किंग को तोडने के बाद उस स्थानपर एक मिनी फाउंटेन और ग्रीनरी विकसित की जाएगी। बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। जिसके लिए सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने भी निर्देश दे दिए हैं। 5 जिले में बिजली की खपत का आंकड़ा 65 लाख यूनिट प्रतिदिन पहुंच गया। ठंड के दिनों में जहां पंखे-कूलर एसी बंद रहते हैं, वहीं, किसानों कोअपने खेतों में पानी लगाने के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है। इस कारण जहां जिले में 35 से 40 लाख यूनिट तक प्रतिदिन के खर्च में काम चल रहा था, इन दिनों वह खर्च करीब करीब दोगुना हो गया। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए 11हजार से अधिक अस्थाई कृषि पंप जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा कृषि कार्य के लिए अस्थाई ट्रांसफार्मरों का पंजीयन किया जा रहा है, और ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि किसानों ने जितने हार्स पावर का कनेक्शन लिया है । इस्तेमाल भी उतनी ही क्षमता की मोटर का करें ताकि उन्हे अच्छी बिजली मिल सके। तय क्षमता से अधिक के मोटर लगाने से ट्रांसफार्मर की बाइंडिंग जल सकती है। 6 11 करोड़ से निर्मित होने वाली मॉडल रोड निर्माण के बीच बाधा बन रहे अतिक्रमण को गुरुवार को एक बार फिर निगम ने हटाने की कार्रवाई की । इस कार्रवाई के दौरान अमले को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सहायक यंत्री अशोक पांडे के आगे अतिक्रमणकारियों का रौब काम नहीं आया, तीन जेसीबी मशीन लगाकर करीब 100 मीटर के दायरे में दर्जनों अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। 7 रेलवे से सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के मेडिकल कार्ड पंजीकरण शिविर 13 दिसम्बर को रेलवे हेल्थ यूनिट छिन्दवाडा और 14 दिसम्बर को प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय रेलवे स्टेशन छिन्दवाडा में लगाया जाएगा । जिसमें नागपुर मंडल के कल्याण निरीक्षक शत्रुघ्न कुशवाहा एवं उनकी टीम के साथ छिन्दवाडा रिटायरमेंट एसोसिएशन सचिव एस एस राजपूत,अध्यक्ष डी आर सिंगोतिया कोषाध्यक्ष जगन्नाथ राव सेवा प्रदान करेंगे। 8 विश्वकर्मा कनौजिया समाज द्वारा आज विश्वकर्मा भगवान विश्वकर्मा मंदिर में वार्ड 10 चंदन गांव की रहने वाली गरीब परिवार की एक कन्या का विवाह संपन्न कराया गया । 9 दमुआ पुलिस ने करीब 5 माह पूर्व क्षेत्र के कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी गजाधार चौहान को सारणी से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया । दमुआ टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि आरोपी गजाधर घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसे गुरुवार को पड़ोसी जिले बैतूल के सारणी से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को पकड़कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। 10 लकड़ियां पकड़कर भले ही वन विभाग के अधिकारी खुद की पीठ थपथपा रहे हैं लेकिन वन माफियाओं से जंगल को सुरक्षित रखने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है।. बुधवार को छिंदवाड़ा रेंज के सारंगबिहरी सर्किल अंतर्गत आने गांव में सागौन के 14 लट्ठे पकड़े जाने के बाद लावा घोगरी रेंज अंतर्गत मोहखेड़ में 30 नाग सागौन जप्त की हैं, इससे यह स्पष्ट होता है कि जंगलों में कीमती सागौन अवैध कटाई की भेंट चढ़ा है । 11 आदिशक्ति दुर्गा पीठ मंदिर लालबाग स्थित माता मंदिर में आज क्षेत्र की समस्त महिलाओं द्वारा सुहागले का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सुहागले की पूजा करते हुए सभी ने पूजन पाठ कर अपने परिवार बच्चे पति की सुख शांति समृद्धि की कामना की ।