क्षेत्रीय
22-Aug-2023

BJP विधायक के ससुरालवालों ने टीचर को पीटा रीवा में एक सरकारी टीचर को BJP विधायक श्यामलाल द्विवेदी के ससुरालवालों ने बुरी तरह पीट दिया। विधायक के साले के बेटे ने बीच रोड पर टीचर पर डंडे बरसाए। मामला जिले के चाकघाट थाना इलाके का है। घटना 3 महीने पुरानी है। आरोपी ने अपनी धमक और धौंस दिखाने के लिए मारपीट का VIDEO वायरल किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का MP में पहला दौरा: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को सागर में हैं। अध्यक्ष बनने के 10 महीने बाद मध्यप्रदेश में यह उनका पहला दौरा है। वे सागर के कजलीवन मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सागर में खड़गे डेढ़ घंटे रुकेंगे। दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। इंदौर से भीलवाड़ा जा रही बस मंदसौर में पलटी मंदसौर में मल्हारगढ़ के पास महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर मंगलवार सुबह बस पलट गई। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए। बस इंदौर से भीलवाड़ा जा रही थी। हादसा सुबह 6 बजे के आसपास हुआ इस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। घायलों को मल्हारगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। अच्छी बात यह है कि कोई गंभीर घायल नहीं है ग्वालियर में चॉकलेट चोर गैंग ग्वालियर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर के फ्रीज से चॉकलेट चोरी करती हाई प्रोफाइल लड़कियों का VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह चॉकलेट चोरी कर पेंट की जेब में रखती हुई नजर आ रही है। चोरी से एक दिन पहले इन लड़कियों शहर एक निजी होटल के बाहर खड़े हुए भी देखा गया था। #rewanews #election2023 #vidhansabha2023 #hindinews #mpnews #karmcharisamachar #shivrajsinghchouhan #puranipension #bhopalnews


खबरें और भी हैं