सनी देओल के बेटे करण देओल ने की सगाई! सनी देओल के बेटे करण देओल ने की सगाई! सनी देओल के बेटे करण देओल ने सगाई कर ली है। जून में करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं। करण की गर्लफ्रेंड के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करण देओल ने अपने दादा-दादी धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह के दिन ही सगाई की है। दहाड़ की टीम ने विजय वर्मा की ली चुटकी कल यानी 3 मई को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज दहाड़ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस इवेंट में सीरीज के सभी स्टारकास्ट शामिल हुए। हालांकि इस इवेंट में सबसे ज्यादा ध्यान विजय वर्मा ने खींचा। दरअसल इन दिनों विजय फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर गुलशन देवैया ने कहा कि उनकी बचपन से तमन्ना थी कि वो स्क्रीन पर वर्दी वाले शख्स का किरदार निभाएं। गुलशन का इतना कहना ही था विजय ब्लश करने लगते हैं। तभी एंकर ने कहा हमें खुशी है कि आपकी ये तमन्ना पूरी हुई है। इस पूरे वाकये के दौरान विजय बस हंसते और शर्माते नजर आए। जाह्नवी का मुस्कुराते हुए दिए पैपराजी को पोज हाल ही में जाह्नवी कपूर को स्पॉट किया गया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में जाह्नवी पैपराजी से बातचीत करती दिख रही हैं। जाह्नवी ने रुक कर पैपराजी को पोज दिए और हाथ हिलाकर उन्हें ग्रीट भी किया। सगाई की खबरों के बीच IPL देखने पहुंचे राघव-परिणीति सगाई की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक बार फिर साथ नजर आए। बुधवार को रूमर्ड कपल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स का मैच देखने मुंबई के मोहाली स्टेडियम पहुंचा। सोशल मीडिया एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक साथ मैच देखते नजर आ रहे हैं।