क्षेत्रीय
01-Apr-2020

1 लॉक डाउन के बाद जिले की जनता को दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने शासन की छूट का व्यापारी धज्जियां उड़ा रहे है। घर पहुंच सेवा के नाम पर व्यापार करने में लगे हुए है। मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस का ध्यान नही रखा जा रहा है। इसी बात को लेकर थाना कुंडीपुरा एसआई पारस नाथ आरमों ने व्यापारों को लाड स्पीकर से समझाइस दी। वही कुछ वाहनों पर कार्रवाई की। उन्होंने दुकानों के सामने मार्क बनाने निर्देश भी दिए। 2 सांसद नकुल नाथ के निर्देश अनुसार शहर के कांग्रेस नेताओं ने वार्ड 24 पर रहने वाले लोगों के लिए सब्जी के वितरण किया गया साथ ही नेता प्रतिपक्ष असगर वासु अली और समस्त कांग्रेसी पार्षदों के सहयोग से असहाय और गरीब लोगो को भोजन वितरित किया जा रहा है। कुछ दिनो पहले ही सांसद नकुल नाथ ने व्यक्तिगत रुप से 25 लाख रुपए संसदीय क्षेत्र के लिए और एक करोड़ रुपए की सहायता राशि अलग से दी है। 3 कोरोना जैसी महामारी की भयावता को देखते हुए गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा के सदस्यों द्वारा बुधवार को वार्ड 40 की निचले स्तर की बस्ती में जितेंद्र चौहान के सहयोग से वॉशेबल कपड़े वाले मास्क वितरित किए गए और लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के द्वारा जागृत करने का प्रयास किया गया । 4 शहर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आनंद बक्षी ने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा से मोबाइल पर चर्चा कर तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। जिला बैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन इंग्ले, सचिव राज गायकवाड़ ने बैंड उद्योग में कार्यरत वाद्य बजाने वाले सैकड़ो कलाकारों की आर्थिक बदहाली पर प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता,राशन आदि की व्यवस्था की मांग की। शहर व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुजीत जैन ने प्रत्येक मोहल्ले में तथा विशेष रूप से 17 वार्डाे के 24 गाँव मे किराना व्यापारियों को जनमानस हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आंशिक समय की अनुमति की मांग की है। 5 कुछ लोगो द्वारा तहसील ऑफिस में निशुल्क राशन वितरण करने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है । जिसको लेकर छिंदवाड़ा तहसीलदार महेश अग्रवाल ने नागरिकों से एक अपील की है कि यह भ्रम है । इस तरह की कोई योजना नहीं है। 6 विगत कई दिनों से कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन किया गया है जिसके तहत छिंदवाड़ा जिले में भी पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया । लॉक डाउन की वजह से गरीब मजदूर और दैनिक काम कर अपना घर चलाने वाले लोगो पर खाने का संकट आ गया है जिसको लेकर परतला के महाराजा के सदस्यों द्वारा उन्हे भोजन और राशन मुहैया कराया जा रहा है। 7 शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय नवेगांव सेनेटोरियम मे कौरोना वायरस की दवा पिलाई जा रही है।दवा पिने के लिये नवेगांव क्षेत्र के अलावा दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया, रामपुर बैतूल जिले के बोरदही, खेडलीबाजार,जम्बाडा,से लोग आ रहे है ।रोज सैकड़ों व्यक्ति होम्योपैथी दवा पिने नवेगांव पहुंच रहे है । चिकित्सा अधिकारी शिवदयाल कुमरे का दावा है कि होम्योपैथी की तीन खुराक पीने के बाद कोरोना वायरस से बचाव हों सकता है। हालांकि ईएमएसटीवी इस तरह के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है । 8 सोनपुर आवास में रहने वाली रेखा मालवी ने लॉक डाऊन के दौरान पहुचने वाले पुलिस बल से अपनी परेशानी बताई, उंन्होने बताया कि लॉक डॉउन के कारण वह और उसके बुजुर्ग पति कालका प्रसाद को घर चलाने में दिक्कत हो रही है,, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मदद का भरोसा दिलाया । बता दे कि रेखा मालवी प्रधन्मन्त्री आवास के लोकार्पण के दौरान प्राधनमंत्री नरेंद मोदी से छिदवाड़ा की ओर से बात करने वाली महिला है जिन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार से लोकार्पण के सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की थी। 9 विकास खंड मोहखेड़ की ग्राम पंचायत टेमनी खुर्द में पंचायत कर्मचारी के लापरवाह होने के कारण बाहर से आने जाने वाले लोगो की कोई पूछताछ नहीं हो रही थी.एक मामला डोंगा टेमनी का सामने आया जिससे ग्राम पंचायत टेमनी खुर्द के युवाओ ने सक्रिय हो कर ग्राम पंचायत कर्मियों की आंखे खोली और फिर आज 01.अप्रैल को चेक पोस्ट बनाकर लोगो से पूछताछ की जा रही है.जिससे की गांव में कोई भी बाहर का व्यक्ति ना सके. 10 कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जब सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन लागू हो गया है, भारतीय रेलवे मालगाड़ी प्रचालित कर हर जगह अति उपयोगी वस्तुओ की आपूर्ति नियमित रूप से कर रही है। ताप विद्युत केन्द्रों तक कोयला,किसानों के लिए फर्टिलाइजर्स खान-पान की अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करनें में रेलवे के स्टेशन मास्टर,स्टेशन स्टाफ, लोको पायलट, गार्ड,रेलपथ कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल,रेलवे अस्पताल और सफाई कर्मचारी, मेंटेनेंस कर्मचारी ,रेलवे कालोनियों में पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारियों के अलावा और भी बहुत सारे अधिकारी और कर्मचारी जो पर्दे के पीछे रहकर रेलवे को सुचारू रूप से चला कर इस विपरीत परिस्थिति में देश सेवा का जज़्बा दिखा रहे हैं वाक़ई वह तारीफ के काबिल है। छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने सभी रेलवे अधिकारियों एवं कर्मठ कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए देश में आए इस महामारी के भयावहता के बावजूद इन्होंने जो सच्चे सिपाही की भूमिका निभाई है उसका आभार व्यक्त किया है। 11 कोरोना जैसी संक्रामक महामारी लगातार बढ़ रही है। संक्रमण को खत्म करने के लिए अब क्षेत्र की गुलशन कम्पनी भी सामने आई है। सौसर क्षेत्र की गुलशन कंपनी में सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही कंपनी के प्रबन्धक सी. के. जैन द्वारा देशहित और जनहित में प्रबंध निदेशक श्रीमती आयुषी जैन द्वारा स्थानीय चिकित्सालय पंचायत में नागरिकों को सेनीटाइज करने का एवम् उन्हें शासन के निर्देशों का पालन करने के लिए और जागरूक करने के लिए निर्णय लिया गया है जो कि प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद गतिशील किया जाएगा।


खबरें और भी हैं