क्षेत्रीय
05-Sep-2019

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है। शिवराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार चलने के काबिल नहीं है। कौन किसको बर्खास्त करे, अभी तो यही समझ में नहीं आ रहा है। शिवराज ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि पहले तो यह पता चलना चाहिए कि सरकार चला कौन रहा है? जिसने पाप न किया हो, वह पहला पत्थर मारे। सवाल यही है कि पहला पत्थर कौन मारे?शिवराज ने आगे कहा कि अब तो ऐसा लगता है कि सरकार गिराने के लिए और किसी की जरुरत नहीं है।


खबरें और भी हैं