1 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में दिल्ली धधक उठी है. आगजनी और हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. चार जगह कर्फ्यू लगा हुआ है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. 2 भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपनी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के उस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों से खुद निपटने की धमकी दी थी. गंभीर ने कहा कि चाहे मिश्रा हो या कोई और भड़काऊ भाषण देने वालों पर कार्रवाई की जाए. 3 पूर्व पुलिस कमिश्नर टीआर कक्कड़ ने कहा है कि दिल्ली में ऐसे भीषण हालात 1984 के बाद दिख रहे हैं. उससे पहले इतनी भयावह स्थिति 1968 में थी. यह दंगे बड़े पैमाने पर हैं. गलियों से हिंसा हो रही है इसलिए हालात जटिल हैं. 4 दिल्ली की हिंसा के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब एक प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में सुना है लेकिन मोदी से चर्चा नहीं की. ट्रंप ने नागरिकता संशोधन कानून पर टिप्पणी से इनकार कर दिया और कहा कि नरेंद्र मोदी धार्मिक आजादी के समर्थक हैं. 5 डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर को भारत - पाकिस्तान के बीच बड़ी समस्या बताते हुए सुलझाने में मदद की पेशकश की. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 भारत का अंदरूनी मामला है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना मित्र बताया. 6 ट्रंप की यात्रा के दौरान भारत ने अमेरिका से 22000 करोड़ रुपए के रक्षा सौदे पर मोहर लगाई है. इनमें सीहॉक हेलीकॉप्टर सहित कई रक्षा सौदे शामिल हैं. ट्रंप दंपत्ति ने राजघाट में राष्ट्रपिता बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और विजिटर बुक में ट्रंप ने लिखा कि गांधी के भारत के साथ अमेरिकी लोग दृढ़ता से खड़े हैं. 7 उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों पर काबू पाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने 24 घंटे के अंदर तीन बैठकें की हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए हैं कि दंगा भड़काने के लिए लोग बाहर से आ रहे हैं. वहीं दिल्ली से बाहर गए लोग लौटने की बजाय रिश्तेदारों के घर रुक रहे हैं. 8 बिहार में एनआरसी को लागू नहीं किया जाएगा. वहीं एनपीआर को वर्ष 2010 के फॉर्मेट में लागू किया जाएगा. यह प्रस्ताव विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसका बिहार सरकार में शामिल भाजपा सहित विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया. इस प्रकार बिहार इन दोनों कानूनों का विरोध अथवा बदलाव करने वाला पहला एनडीए शासित राज्य बन गया है. 9 जापान के योकोहामा पोर्ट पर रोके गए डायमंड प्रिंसेस जहाज में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत विशेष विमान भेजेगा. इस वायरस से अब तक 14 भारतीय संक्रमित हो गए हैं और सारी दुनिया में 2663 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण कोरिया में 977 लोग संक्रमित हैं. 10 दुनिया के सबसे बुजुर्ग मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने इस्तीफा दे दिया है. 91 वर्षीय मोहम्मद के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री के लिए सभी 221 सांसदों का सुल्तान द्वारा इंटरव्यू लिया जा रहा है.