गमगीन हुआ बॉलीवुड! नम आँखों से दी विदाई जाने-माने गजल गायक और प्लेबैक सिंगर भूपिंदर सिंह का कल मुंबई में निधन हो गया और देर रात ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 82 साल के भूपिंदर ने 70 और 80 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए, जो आज भी सभी के जुबान पर हैं । फिल्म रक्षाबंधन का दूसरा सॉन्ग डन कर दो रिलीज अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रक्षाबंधन का दूसरा सॉन्ग डन कर दो रिलीज हो गया है। इसमें अक्षय माता की चौकी में गाना गा रहे हैं। डन कर दो गाने को नवराज हंस ने गाया है और इरशाद कामिल ने लिखा है। वहीं इसे हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है। अक्षय की रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते और प्यार पर बेस्ड कहानी है। यह फिल्म इस साल रक्षाबंधन यानी 11 अगस्त को रिलीज होगी। रिया चक्रवर्ती ने पर्पल साड़ी में शेयर किया वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सुर्खियों में बानी रहती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रिया पर्पल कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं। रिया ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा - 'देखो मगर प्यार से'। कैटरीना कैफ ने अपना 39वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया कैटरीना कैफ ने हाल ही में पति विक्की कौशल और फ्रैंड्स के साथ अपना 39वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया है. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में विक्की कोशल ने इस दौरान की एक मजेदार वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ जिप-लाइनिंग करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान आनंद तिवारी, अंगिरा धर, इसाबेल कैफ, मिनी माथुर, कबीर खान और शरवरी वाघ जैसी हस्तियां शामिल हैं. जाह्नवी कपूर काफी लंबे से परिवार संग वक्त नहीं बिता पाई अपने-अपने राम में व्यस्त होने की वजह से एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर काफी लंबे से परिवार संग वक्त नहीं बिता पाई हैं. यही वजह है कि जाह्नवी कपूर ने इंटरव्यू के दौऱान इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि मुझे लगता है कि अब मेरे परिवार को साथ लाने के लिए हमें एक फिल्म करनी पड़ेगी और सबको उसमें कास्ट करना होगा.इतना ही नहीं जाह्नवी ने आगे फिल्म के नाम पर बात करते हुए ये भी कहा कि शायद हम उस फिल्म का नाम नेपोटिज्म ही रखेंगे. जाह्नवी ने आगे बताया कि उसमें मेरा परिवार ही होगा, इसलिए उसका नाम नेपोटिज्म ही होना चाहिए.