मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना परसवाड़ा में ४६१ जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न जनपद पंचायत में हुआ रोजगार मेला का आयोजन मेले में नहीं पहुंचे युवा हट्टा में विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित जागपूर की टीम बनी विजेता ८८ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह करने में सक्षम नहीं होते हैं उन कन्याओं के विवाह के लिए यह योजना बनाई गई है। इस योजना में जाति एवं धर्म का कोई बंधन नहीं रखा गया है। हर जाति धर्म के गरीब लोग इस योजना में अपनी कन्या का विवाह कराने के लिए पात्र है। इस योजना से गरीब परिवार के लिए कन्या का विवाह बोझ नहीं बनेगा बल्कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसे परिवार के लिए माता.पिता का फर्ज निभा रही है। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने २३ फरवरी को दोपहर १२ बजे परसवाड़ा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित वर.वधुओं एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कही। लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहरई के समीप २२ फरवरी की देर शाम को एक डम्पर ने नगबर पालिका के फिल्टर प्लांट में पंप आपरेटर के पद पर पदस्थ चैनलाल ठाकरे को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब नपा कर्मी चैनलाल ठाकरे खेत से वापस घर लौट रहा था। घटना के संबध में बताया गया कि २२ फरवरी की शाम चैनलाल खेत में पानी चलाने गया था। खेत में लगे चने को तोड़कर वह बिक्री करने की मंशा से घर ला रहा था। इसी बीच अज्ञात तेज रफ्तार में आ रहे बेलगाम डंपर के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी जिससे उनका पैर से डंपर का चक्का चला गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए जहां से परिजन उन्हें घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मध्यप्रदेश रोजगार दिवस के अवसर पर २३ फरवरी को १२ बजे जनपद पंचायत बालाघाट में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें ९ विभिन्न कंपनियां शामिल हुई लेकिन मेला में बेरोजगार युवाओं की सं या नहीं के समान देखी गई। मेला में भाग लेने के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता १० वीं १२ वीं स्नातक स्नातकोत्तर एवं बीई बीटेक डिप्लोमा पॉलीटेकनिक आईटीआई सहित आदि योग्यता रखी गई थी। मेला का समय सुबह ११ से ४ बजे तक था। कंपनियों के कर्मचारी आवेदकों की बाट जोहते रहे लेकिन आवेदकों की सं या काफी कम थी। जिससे यह मेला महज औपचारिकता ही साबित हुआ। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता परसवाड़ा क्षेत्र के चारों मंडल परसवाड़ा हट्टा लामता धापेवाड़ा में आयोजित हो रहा है जिसमे प्रथम विजेता टीम को ५१ हजार रुपए उपविजेता टीम को २५ हजार रुपए एवं अन्य पुरस्कार वितरण किया गया इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सुहागपुरे ने बताया कि विधायक कप 12 फरवरी से मध्य प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामकिशोर नानो कावरे के हाथों शुभारंभ किया गया पूज्य सर्व ब्राम्हण सभा द्वारा ग्राम गोंगुदा जिला उदयपुर राजस्थान में असामाजिक तत्वों द्वारा आराध्य भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को तोड़कर खंडित करने के विरोध में असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर २३ फरवरी को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम गोंगुदा में २० फरवरी को असामाजिक तत्वों द्वार ब्रा हण समाज के ईष्टदेव भगवान परशुराम की मंदिर में जाकर सामाजिक सद्भावना बिगाडऩे की मंशा से प्रतिमा को तोड़कर नीचे गिरा दिया गया। इस कृत्य से संपूर्ण भारत के ब्रा हणों की भावनाएं आहत हुई है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक वर्ष २०२२-२३ की २३ एवं २४ फरवरी २०२३ को जिला स्तर पर ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिले में ०३ प्रतियोगिता केन्द्र बनाये गये है। आज दिनांक २३ फरवरी २०२३ को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता केन्द्र शा.उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से नियुक्त प्रतियोगिता नोडल अधिकारी डॉ ए.एन. माथुर द्वारा भी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी एल मेश्राम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के १० विकासखण्ड के ७६ जनशिक्षा केन्द्र से कक्षा २ से ८ तक के प्रतिभागी छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुये हैं।