खेल
18-Nov-2019

1 भारत ने इंदौर में पहला टेस्ट मैच पारी और 130 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और सबकी नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर लगी हुई है जिसमें भारत पहली बार दिन-रात टेस्ट मैच खेलने जा रहा है. भारत ने भी अब तक डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है. य 2 अफगानिस्तान ने वर्तमान टी20 विश्व चौंपियन वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हरा दिया है. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. यह अफगानिस्तान की लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीत है. 3 ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ब्रिसबेन में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे. उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को निलंबित कर दिया . 4 टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत के बाद भारत के प्रमुख पेसर इशांत शर्मा ने टीम इंडिया की मैच में रणनीति के बारे में बताया. ईशांत शर्मा का कहना है कि अपनी रणनीतियों को एक-दूसरे के साथ साझा करने से उन्हें काफी फायदा हुआ है. 5 बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की पारी और 130 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रविवार को अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया.


खबरें और भी हैं