क्षेत्रीय
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि पटेल ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य सरकार सी एम कमलनाथ के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। जिसके कारण मध्यप्रदेश देश में एक मॉडल बन रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की नई उधोगनीति सराहनीय है। यह पूरे देश में ऐसा पहला राज्य है जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया गया है।