राष्ट्रीय
02-Nov-2021

Rohit Sharma टीम इंडिया के नए कप्तान ! रोहित शर्मा टी-20 और वनडे के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे। जल्द ही चयन कमेटी की बैठक में रोहित के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी। स्पोर्ट्स की वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। प्रधानमंत्री बिल गेट्स से करेंगे मुलाकात यूरोप दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंगलवार का दिन भी काफी व्यस्त रहने वाला है। क्लाइमेट समिट के अलावा उनके कई असाइनमेंट हैं। इस दौरान वे कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। इनमें इजराइल के साथ नेपाल और जापान के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री भारत लौटने से पहले माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से भी मुलाकात करेंगे। फिर ट्रैक्टर मार्च की चेतावनी: दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के बॉर्डर खोलने को लेकर सरकार की मनमर्जी पर किसानों के रुख में तल्खी नजर आने लगी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है। उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों पर सवाल होकर दिल्ली के चारों ओर बॉर्डरों पर जारी आंदोलन स्थल की तरफ चलना शुरू करेंगे। समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाया है. नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े जो जूते पहनते हैं, उसकी कीमत 2 लाख रुपये है और उनके शर्ट की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है. सिद्धू चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर बरसे पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर बरसे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) द्वारा सस्ती बिजली करने के फैसले को सिद्धू ने चुनाव से दो महीने पहले 'लॉलीपॉप' करार दिया है. डिप्टी CM अजित पवार पर एक और केंद्रीय एजेंसी का शिकंजा महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब वर्तमान डिप्टी CM अजित पवार पर एक और केंद्रीय एजेंसी का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अजित पवार की कई दर्ज प्रॉपर्टीज को जब्त करने का अस्थाई नोटिस जारी किया है। योध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरो पर अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कल यानी बुधवार को दीपोत्सव में 9 लाख दीप से सरयू का श्रृंगार होना है। साथ ही, अयोध्या में 3 लाख से ज्यादा दीप प्राचीन मठ मंदिर और कुंड पर जलाए जाएंगे। हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 169 अंक तेजी के साथ खुला। पहले मिनट में इसने 60,407 का हाई टच किया। फिलहाल सेंसेक्स 60,364 पर कारोबार कर रहा है।


खबरें और भी हैं