राष्ट्रीय
11-Feb-2020

1 केजरीवाल ने कहा- दिल्ली ने नई राजनीति को जन्म दिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवालने दिल्लीवालों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि श्दिल्लीवालो! आपने गजब कर दिया । ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है, जिसने मुझे अपना बेटा मानकर हमें जबरदस्त समर्थन दिया। 2 दिल्ली चुनाव नतीजे- हारे मगर वोट प्रतिशत बढ़ा - मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मीडिया से रूबरू हुए।इस दौरान मनोज तिवारी ने ना सिर्फ बीजेपी की हार की जिम्मेदारी ली बल्कि आप को जीत की बधाई भी दी। मनोज तिवारी ने कहा कि जनता से सोच समझकर वोट दिया होगा उन्हें जनादेश मंजूर है। 3 दिल्ली चुनाव नतीजे- बीजेपी को जनादेश मंजूर चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हार स्वीकार की है. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. 4 सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ को दिया नए डेथ वारंट लाने का अधिकार निर्भया गैंगरेप केस में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र और दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका के लंबित रहने का ट्रायल कोर्ट से डेथ वारंट जारी होने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 5 कोरोनावायरस- जापान में शिप पर फंसे भारतीयों की मोदी से अपील कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका से जापान के तटों पर 5 दिन से लग्जरी क्रूज फंसा हुआ है। इसमें 160 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार हैं। इन क्रू मेंबर्स ने भारत सरकार से मदद की अपील की है। वीडियो में क्रू मेंबर्स ने कहा कि 160 में से 90ः भारतीय संक्रमण से बचे हुए हैं। 6 अर्थव्यवस्था में दिखने लगे हैं सुधार के संकेत - सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने निजी तथा सरकारी निवेश, उपभोग और निर्यात बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं जिसके कारण अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। 7 मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड - गैंगरेप के दोषी ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद बिहार के मुजफ्फरपुर बालिकागृह कांड में दिल्ली के साकेत स्थित विशेष पॉक्सो कोर्ट ने मंगलवार को गैंगरेप के दोषी ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद की सजा सुनाई। साकेत कोर्ट ने मामले में 19 को दोषी करार दिया था। 8 तीसरा वनडे - न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। माउंट माउनगुई में मंगलवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। भारत चौथी बार वनडे में 3 या इससे ज्यादा मैच की द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है। 9 कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 41 हजार 200 अंक के पार दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्‍ता में वापसी कर रही है. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्‍स 200 अंक से अधिक तेजी के साथ 41 हजार 200 अंक के पार बंद हुआ तो वहीं निफ्टी ने 77 अंकों की तेजी देखी और यह 12 हजार 100 अंक के पार पहुंच गया.


खबरें और भी हैं