क्षेत्रीय
30-Apr-2023

1. छिंदवाड़ा में बिन मौसम लगी सावन की झड़ी मई का महीना सोमवार से शुरू हेा रहा है लेकिन गर्मी के सबसे तपन वाले दिनों में बारिश की झड़ी लगी हुई है। दिन में लोगों को रेनकोट पहनकर बाहर निकलना पड़ा रहा है तो रात में गर्म कपड़े पहनकर। कूलर पंखे बंद हो चुके हैं। शनिवार की शाम से बारिश का रुक-रुक जो दौर शुरू हुआ वह पूरी रात और रविवार को दिनभर चलता रहा। रविावार की शाम को भी छह बजे के बाद तेज बूदंाबांदी ने शहर को थाम कर रख दिया। शाम को बारिश के साथ तेज आंधी भी चली। गौरतलब है वैशाख का महीना चल रहा है लेकिन इस मौसम में सावन के महीने सी झड़ी लगी हुई हैं। मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक जिले में बारिश की संभावनाएं बताई हैं। 2. तरबूज का व्यापार ठप्प जिले में इस बार हुई बेमौसम बारिश के कारण तरबूज और खरबूज का व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि मौसम में ठंडक आने के कारण तरबूज और खरबूज की अपेक्षाकृत बिक्री नहीं हो पा रही है।माल का लागत मूल्य तक नहीं निकल पाया है। 3. कला संगम शास्त्रीय नृत्य महोत्सव का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर कला संगम शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव समिति द्वारा 29 और 30 अप्रैल को कला संगम नृत्य महोत्सव का आयोजन गर्ल्स कॉलेज में किया गया। पहले दिन शनिवार को नरेंद्र राव चेन्नई ने भरतनाट्यम और दुर्गा आर्य जर्मनी एवं सहयोगी अनुरेखा घोष ने कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अतुल सिंह उपस्थित थे। 4. शिक्षक प्रशिक्षणार्थी मिलन समारोह डाइट में शिक्षक प्रशिक्षणार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सन 1979 से 1983 तक के शिक्षक प्रशिक्षणार्थी का मिलन समारोह हुआ। इस समारोह में शामिल होने के लिए नागपुर दुर्गमंडलाजबलपुरसिवनी छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों से शिक्षक साथी उपस्थित हुए। 5. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज शहर के विभिन्न स्थानों में लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। 6. पुरानी पेंशन बहाली के लिए होगा धरना पुरानी पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ लगातार सक्रिय है। समय-समय पर न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन ज्ञापन एवं आंदोलन के माध्यम से इस मूवमेंट को आगे बढा़या रहा है। इसी क्रम में न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष पूजा श्रीवास्तव की मौजूदगी में छिंदवाड़ा जिले के आंचल कुंड के प्रसिद्ध दादाजी धाम में 108 दीप प्रज्वलित कर ओ .पी. एस के लिए विशेष प्रार्थना की गई..साथ ही अर्जी लगाई गई कि केंद्र और राज्य सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार करें।


खबरें और भी हैं