क्षेत्रीय
17-Dec-2019

1 हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई के क्रम में अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही को जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये 145 आवेदन प्रस्तुत किये। 2 हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी नगर निगम में जनसुनवाई की गई। यहां नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने लोंगो की समस्या सुनी जो संभव होगी आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। अच्छी बात यह है कि लगातार होने वाले निराकरण से आवेदकों की सख्यां में कमी आई है। 3 स्वच्छ भारत मिशन में शहर की रेंकिंग को बेहतर बनाने मंगलवार को निगम आयुक्त ने अमले के साथ योजना तैयार की। इंजीनियरों के साथ बैठक में उन्होंने कई महात्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और निर्देश भी दिए। बतादें कि जनवरी में दिल्ली की टीम सर्वे की लिए शहर पहुंचेगी। 4 भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विवेक साहू के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन बिल को प्रदेश में जल्द से जल्द लागू करने को लेकर पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा । 5 प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरे होने के अवसर पर स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और 1 साल के कांग्रेश की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा एवं मध्यप्रदेश शासन की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री या उपस्थित थे। 6 ग्राम खुनाझिर खुर्द के पास छिंदवाड़ा बैतूल रोड पर सुबह 8 बजे घने कोहरे के चलते बस और पिकअप बहन भीषण सड़क हादसा जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई । 7 अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद द्वारा आज लघु वेतन कर्मचारी संघ कार्यालय में आदिवासी विकास परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया । 8 कृषि उपज मंडी कुसमेली में नए मंडी सचिव अशोक डेहरिया का स्वागत किया गया। वहीं पुराने मंडी सचिव केएल कुलमी को भी विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, मंडी निरीक्षक राजेश उईके सहित कर्मचारी एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। 9 20 दिसंबर से बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा हेतु मप्र का दल छिंदवाड़ा से रवाना हुआ है। दल में सारा मेहता, प्रवीण कोलकर, अगद पावेजा, ऋषिका जैन, मंत्र सुनेजा, संजना शर्मा, शिवालिका मिश्रा, तेजस्व वारोड, अथर्व तारे, अभिनव साहू शामिल है । क्रीडाधिकारी एचएस झिरवार ने बताया कि डीपीआई भोपाल द्वारा मप्र दल का प्रशिक्षण व दल प्रबंधक राकेश चौरसिया एमएलबी स्कूल तथा प्रकाश साखरे बीआर डीगरसे को ऑफिशियल नियुक्त किया गया है वे 20 से 24 दिसंबर तक बैंगलोर कर्नाटक में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने मंगलवार को रवाना हुए। 10 कृषक विश्राम गृह में संचालित हो रहा है कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय। महीने भर पहले भारसाधक अधिकारी अतुल सिंह ने कृषि उपज मंडी प्रबंधन को निर्देश दिए थे कि मक्का का सीजन शुरू होने वाला है जिसके लिए किसानों के रूकने से लेकर खाने पीने तक की व्यवस्थाएं कर ली जाएं। लेकिन मंगलवार को जब ईएमएस टीम ने अपना कैमरा घुमाया तो कुछ और ही नजारा दिखा। यहां कृषि अभियंात्रिकी का ट्रेक्टर यूनिट संचालित हो रहा है। जहां साहब अंदर सो रहे हैं और दो अन्य कमरों में ताला लगा हुआ है । बाहर बैठे कर्मचारी से जब बात की गई तो उसने बताया कि कृषक विश्राम गृह कहां है यह उसे पता नहीं। अब देखना यह है कि नवागत सचिव अशोक डेहरिया ठंड की रात में किसानों के ठहरने का इंतजाम कहां करते हैं।


खबरें और भी हैं