कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिंधिया के गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में दो दिवसीय दौरे पर है l इस दौरान आज कमलनाथ ने रोड शो किया l कमलनाथ के 7 किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। रोड शो में कोरोना गाइडलाइन के सभी नियम टूट गए। हजारों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कमलनाथ के स्वागत में सड़कों पर दिखी। कमलनाथ के इस रोड शो को ग्वालियर में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। रोड शो के बाद कमलनाथ ग्वालियर में महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर गए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की। गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है।