व्यापार
29-Aug-2020

भारतीय रिजर्व बैंक संभवत: बैंकों के लोन की किस्त के भुगतान पर रोक की सुविधा को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाएगा. सूत्रों ने कहा कि लोन भुगतान पर छूट को आगे बढ़ाने से कर्ज लेने वाले ग्राहकों का ऋण व्यवहार प्रभावित हो सकता है और इससे कोविड-19 की वजह से उनके समक्ष आए मुद्दों का भी हल नहीं होगा. अंतरराष्ट्रीय ईंधन बाजार में सुस्ती के बावजूद घरेलू बाजार में पिछले दिनों पेट्रोल की कीमतों में कुछ ज्यादा ही हलचल रही। बीते 13 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 1.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि डीजल की कीमत में पिछले 28 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। हालांकि, आज सरकारी तेल कंपनियों ने राहत दी और पेट्रोल या डीजल, किसी के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया। दिल्ली में आज पेट्रोल 81.94 और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, जो कि कल के ही बराबर है। औसत वेतन के मामले में भारत का स्थान पूरे विश्व में काफी पीछे है। 106 देशों में औसत वेतन के आधार पर रैंकिंग की गई है, जिसमें भारत 72वें स्थान पर है। इस लिस्ट में स्विटजरलैंड टॉप पर है। भारत में प्रति माह औसत वेतन 32,800 रुपये यानी 437 डॉलर है। इस सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है। वहां का औसत वेतन 5989 अमेरिकी डॉलर करीब 4.49 लाख रुपये है। इस साल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी और आखिरी सीरीज सोमवार से निवेश के लिए खुल रही है। इसमें 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकेगा। इसके तहत प्रति ग्राम सोने की कीमत 5,117 रुपए तय की गई है। जो लोग इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इससे पहले 3 से 7 अगस्त को खुली पांचवीं सीरीज में प्रति ग्राम सोने की कीमत 5,334 रुपए रखी गई थी। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के रिटेल बिजनेस को खरीदने के करीब पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि शनिवार यानी आज यह डील फाइनल हो जाएगी। दरअसल, फ्यूचर एंटरप्राइजेज की बोर्ड मीटिंग आज है। ऐसे में अंबानी और किशोर बियानी के बीच रिटेल कारोबार की डील कल फाइनल हो सकती है। बता दें कि आधिकारिक तौर पर दोनों कंपनियों ने अभी इस डील से जुड़ी जानकारी नहीं दी है। इस खरीफ सीजन में रिकॉर्ड 1,082.22 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोवाई हो चुकी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह पिछले खरीफ सीजन की तुलना में 13 लाख हेक्टेयर अधिक है। खरीफ सीजन 2019 के दौरान कुल रकबा 1,069.5 लाख हेक्टेयर था। इससे पहले खरीफ सीजन में रिकॉर्ड बोवाई 2016 के दौरान 1,075.71 लाख हेक्टेयर में हुई थी।


खबरें और भी हैं