1 जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय में समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई, जिले के सभी 33 मंडलों में पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पर प्रकाश डाला, उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की. साथ ही आजीवन सहयोग निधि समर्पण के रूप एकत्रित करने का संकल्प लिया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने बताया कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मना रहे हैं. 2 वहीं , दीनदयाल पार्क में आज जिला भाजपा नेताओं ने पार्क में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर, जिला अध्यक्ष विवेक साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोपली प्रदेश महामंत्री कन्हाईराम रघुवंशी सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे। 3 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. 20 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल होंगे. वहीं जिला पंचायत सीईओ ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. गौरतलबहै कि छिंदवाड़ा में आगामी 20 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह होना है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ हिस्सा लेंगे. इसी कार्यक्रम की रूपरेखा को बनाते हुए कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने तैयारियों की रूपरेखा तैयार की. 4 प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्ट्रेट में एडीएम राजेश शाही जिले के आवेदकों के आवेदन लिए और उनकी समसमयाओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया । 5 एमएलबी स्कूल में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देशन में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम की समीक्षा के लिये आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों और प्राचार्य के बीच शिक्षा से संबंधित मीटिंग रखी गई. जिसमें बताया गया की 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान दिया जाए. वहीं इस मीटिंग में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश और जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़ उपस्थित रहे।इस बैठक में बताया गया की किस तरह बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया जाए, साथ ही किस तरह से उनकी सहायता की जा सके. इसके साथ ही कई अहम मुद्दों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश भी दिए । 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी बैठक आदिवासियों से संबंधित विकास एवं मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं के अनुसार योजनाओं का लाभ देने के संबंध में थी इस बैठक में जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । 7 अब आनलाइन बिल जमा करने वालों को पुराने आईवीआरएस नंबर की जगह नया नंबर डालना होगा। दरअसल छोटी बाजार पावर हाउस के अंतर्गत अब तक एप एवं आनलाइन बिल जमा करने वालों को इस बार आईवीआरएस डालने पर बिल जीरो शो किया । जिसके बाद पता किया गया तो इस बार नए बिल जनरेट होने के बाद नए आईवीआरएस नंबर भी बन गए हैं। जो बिल के साथ मिल जाएंगे। इसके बाद ही जब पहली बार आनलाइन बिल चुकता हो जाएगा तो एप द्वारा रिमाइंडर नए आईवीआरएस के आधार पर दिखने लगेगा। शहर संभाग कार्यपालन अभियंता योगेश कुमार उईके ने बताया कि पुराने साफ्टवेयर का समय पूरा हो गया था इसलिए नए साफ्टवेयर के द्वारा बिल जनरेट किया गया यह बदलाव छिंदवाड़्ा सहित परासिया और पांढुर्ना में भी हुआ है। 8 बोरिया निवासी एक नाबालिग लड़की एक 21 वर्षीय युवक के घर जा पहुंची जिससे परेशान होकर दोनों के परिवार वाले ने युवक और युवती की तुरंत शादी कराने को तैयार हो गए। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अपनी टीम और कुंडी पुरा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर समझाई दी गई 9 छिंदवाड़ा भंडारकुंड के बीच चीफ ट्रैक इंजीनियर द्वारा स्पीड ट्रायल किया गया। इस दोरान करीब दर्जन भर अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद रहे। मंगलवार को चीफ इंजीनियर एवं सीनियर डीईएन नागुपर की मौजूदगी में करीब दर्जन भर अधिकारियों ने छिंदवाड़ा से सवा 12 बजे भंडारकुंड एक इंजन एवं एक कोच के साथ रवाना हुए और सौ की स्पीड से चलकर सिर्फ ३२ मिनट में यह दूरी तय की।आपको बता दें कि छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक पेंचवेली फास्ट पेंसेजर 34 किमी की दूरी करीब डेढ़ घंटे में तय करती है ।