क्षेत्रीय
01-Aug-2020

1  जबलपुर में कोरोना मरीजों की प्लाज्मा थैरेपी की शुरूआत मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा हो  गई है।  हॉस्पिटल में अतिगंभीर अवस्था में आइसोलेशन आईसीसीयू में भर्ती नरसिंहपुर के 70 वर्षीय मरीज, जिसकी कल रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, को जबलपुर निवासी अतहर मंसूरी जो एक माह पूर्व पॉजीटिव आये थे एवं जिनकी ब्लड रिपोर्ट में एंटी बाडी पयाप्त मात्रा मात्रा में मिलने पर हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने खून से प्लाज्मा निकालकर गंभीर मरीज को चढाया। 2   शुक्रवार को मिले 125 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 28के संपर्क सूत्रों का प्रशासन ने पता लिया है। सभी मरीजों का पूर्व में संक्रमित पाये गये मरीजों से संपर्क होना सामने आया है। कलेक्टर ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। 3  आयुध निर्माणी खमरिया महाप्रबंधक रविकांत को मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के नोटिस के साथ ही ज्ञापन दिया जाएगा। ओएफके संयुक्त संघर्ष समिति ने पहले यह ज्ञापन शनिवार को देने घोषणा की थी, जिसे कोरोना लॉकडाउन होने से स्थगित कर दिया गया था। 4  शहर में कोरोना और कोरोना संदिग्धों मे मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मोक्ष संस्था ने आज एक कोरोना बच्ची का कफन-दफन  मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया । मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने बताया कि आज दो और परिवारों ने अपनों का अंतिम संस्कार करने संस्था से मदद मांगी थी। मानवता के नाते उनका भी अंतिम संस्कार मोक्ष ने संपन्न करवाया। 5  शहर में अब तो पुलिस के अधिकारी भी चोर-उचक्कों से सुरक्षित नहीं हैं। चोर खुलेआम पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। जिन पर चोरों को पकडने का जिम्मा होता है उनके ही घर में चोरी हो जाए तो फिर आम जनता का भगवान ही मालिक है। कटंगा के बी-2 फ्लैट में रहने वाले राज्य साइबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला के बंगले से दो साइकिलें चोरी हो गईं। एसपी ने गोरखपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। 6  जबलपुर में शुक्रवार एवं शनिवार की दरम्यानी रात हुये भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार गोसलपुर थानांतर्गत बरनू तिराहे के पास नेशनल हाईवे पर बिहार जा रही एक कार और छोटा हाथी में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 7  शहर में लंबे लॉक डाउन के भ्रम के बीच आज सप्ताह के दो दिवसीय विराम के पहले दिन लॉक डाउन का मिला जुला असर देखने मिला। कहीं तो एक भी आदमी सड़क पर नजर नहीं आया पर कई जगह लोग सड़क पर नजर आये। शहर के सभी बाजार आज पूरी तरह बंद नजर आये। 8 शनिवार को ईद के मुबारक मौके पर कलेक्टर भरत यादव व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा रानीताल ईदगाह पहुंचे। यहां पर उन्होंने मौजूद तमाम मुस्लिम धर्मालंबियों को ईद की मुबारकबाद पेश की । 9 जबलपुर पुलिस द्वारा इस समय अभियान चलाकर मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में खमरिया पुलिस ने एक स्मैक तस्कर सुनील सोनकर को चैक पांइट पर रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 45 ग्राम स्मैक मिली। इसकी बाजारू कीमत साढ़े चार लाख रूपये हैं। 10  जबलपुर स्थित तिलहरी क्षेत्र में चल रही फायनेंस कंपनी पर छापा मारा है, जहां के मैनेजन जतिन सराफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उक्त कंपनी लोगों को लोन देकर चार गुना राशि वसूल करती रही, यहां तक कि कंपनी को शासन से मान्यता भी नहीं मिली है. पुलिस ने मामले में कंपनी से जुड़े अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 11 आबकारी अमले पहल से प्राप्त सूचना के आधार पर विजय नगर इलाके में प्लॉट नंबर 45 में खड़े एक ट्रक तलाशी करने पर 6 लाख रूपये की शराब जब्त की है। इसी तरह दो और स्थानों पर भी देशी और विदेशी शराब जब्त की है। 12 जबलपुर की ग्रीन सिटी में रहने वाले एक परिवार के साथ आदतन अपराधी विक्की रजक ने शराब के नशे में मारपीट कर दी। पीडि़त परिवार ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। विक्की रजक ने मारपीट के दौरान अपने साथियों को भी बुला लिया था।


खबरें और भी हैं