मनोरंजन
26-Feb-2022

यूक्रेन पर हमले से डरी ये एक्ट्रेस, यूक्रेन पर हमले से डरी ये एक्ट्रेस, क्रेन पर रूस के हमले का आज तीसरा दिन है। शनिवार को राजधानी कीव समेत यूक्रेन के सभी अहम शहरों में धमाके हुए हैं। वहीं काम के सिलसिले में 11 साल पहले भारत आई यूक्रेन की एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova को अपने परिवार की चिंता सता रही है। Nataliya Kozhenova ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है, 'मेरा पूरा परिवार यूक्रेन में रह रहा है। मेरे देश की जो स्थिति है, वह बहुत भयावह है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाऊंगी। मेरे पास उनके अलावा कोई नहीं है। मुझे उम्मीद है कि इस स्थिति में भारत यूक्रेन का समर्थन करेगा। कच्चा बादाम पर किया जमकर डांस टेलीविजन की संस्कारी बहुओं में से एक और जानी- मानी अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं। हिना ने एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं ये ट्रेंड कर रही हूं। इसके साथ ही हिना गाने की ताल से ताल मिलाते हुए जबरदस्त स्टेप कर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस नीले रंग के शॉर्ट वन पीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सनम तेरी कसम के सीक्वेल की शूटिंग हर्षवर्धन राणे स्टारर सनम तेरी कसम के सीक्वेल की शूटिंग इस साल सितंबर और अक्टूबर में शुरू होगी। इसका पहला शेड्यूल मुंबई और दिल्ली में शूट होगा। इस बात की जानकारी डायरेक्टर विनय सप्रु और राधिका राव ने दी है। उन्होंने कहा, हमे बहुत खुशी है कि हमने सनम तेरी कसम के अगले पार्ट की कहानी मिल गई है। यह मारवा होकेन के कैरेक्टर की मौत के आगे की कहानी है।


खबरें और भी हैं