खेल
30-Dec-2019

1 दक्षिण अफ्रिका ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज कर ली. उतार चढाव भरे इस मैच में कभी दक्षिण अफ्रीका का तो कभी इंग्लैंड का पलड़ा रहा. 2 पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि टीम अब मेलबर्न टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेगी. लेकिन यहां भी उसे मैच के चौथे दिन ही 247 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी गंवा दी. 3 ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सिडल ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अपने इस फैसले का ऐलान किया. 4 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अधिकारों को लेकर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है। बीसीसीआई ने यह तय कर लिया है कि खिलाड़ियों को चोट से उबरकर पूरी तरह फिट घोषित होने के लिए एनसीए जाना अनिवार्य होगा। 5 दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की रविवार को हुई वार्षिक साधारण सभा में क्रिकेट को शर्मसार करने वाली घटना हुई। इस बैठक के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए और स्थिति इतनी बिगड़ गए कि इनके बीच हाथापाई हुई और लात घूंसे भी चले।


खबरें और भी हैं