1 बंगाल की खाड़ी से उठे सदी के सबसे ताकतवर तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. प्रदेश में 72 लोगों की मौत हो गई है, 55 हजार घरों को नुकसान हुआ है, 1000 मोबाइल टावर टूट गए हैं. 2 कोलकाता में 283 साल बाद ऐसी तबाही हुई है. सुंदरबन में भी बर्बादी हो गई है. कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पानी भरा गया है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ऐसी बर्बादी कभी नहीं देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल और उड़ीसा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. 3 बीते 24 घंटे के दौरान 5705 नए संक्रमित मिलने के साथ ही भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 16 हजार 295 हो गई. इनमें से 3494 की मौत हो चुकी है, जबकि 47 हजार 749 ठीक हो चुके हैं. 4 अकेले मुंबई में 25,000 से ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां गुरुवार को 1382 नए मरीज मिले. महाराष्ट्र में भी पीड़ितों की संख्या 42 हजार को पार कर गई. मुंबई में अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं. 5 दूसरे राज्यों से अपने गृह राज्य लौट रहे प्रवासी मजदूरों में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. उत्तरप्रदेश में 1230 और बिहार में 999 मजदूर संक्रमित मिले हैं. अधिकांश दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों से लौटे हैं. 6 देश में 15 जुलाई के बाद स्कूल खोलने की योजना है. शुरुआत में केवल 50ः उपस्थिति रखी जाएगी. बच्चों व स्कूल स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी. 7 10 सबसे संक्रमित देशों में शामिल जर्मनी, ईरान, तुर्की और स्पेन अब सबसे अच्छे रिकवरी रेट वाले देशों में भी शामिल हैं. चीन में रिकवरी रेट 94.31ः है. स्विट्जरलैंड में 90.68, जर्मनी में 88.50 और आयरलैंड में 86.61ः है. 8 लॉक डाउन नहीं करने वाले स्वीडन के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश में रिकवरी रेट सबसे कम है. कम रिकवरी वाले देशों में रूस और अमेरिका भी शामिल हैं. 9 इस बीच सारी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण 51.37 लाख लोगों तक पहुंच गया है जिनमें से 20.49 लाख ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को 1 दिन में सबसे ज्यादा 72000 मरीज ठीक हुए, लेकिन सबसे ज्यादा 1 लाख 474 नए संक्रमित मिले. 10 चीन में सरकार की सर्वोच्च राजनीतिक सलाहकार परिषद की अहम बैठक हो रही है. कोरोनावायरस के जनक वुहान शहर में जंगली जानवरों के खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.