राष्ट्रीय
29-Aug-2019

1 दीपा मलिक और बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पूनिया को गुरुवार को राष्ट्रपति ने खेल दिवस के दिन राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। पूनिया ने एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर समेत 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जा रहा है। 2 पीएम मोदी ने की फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में हॉकी के जादूगर मिले थे। मैं उन्हें नमन करता हूं। फिट इंडिया मूवमेंट हेल्दी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 3 माहौल ना बिगाड़ें इमरान खान के मंत्री -भारत भारत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी नेताओं के विवादित बयानों की निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों पर पाकिस्तानी नेताओं के हालिया बयानों की हम कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद पर भारत का बयान माहौल को खराब करने की कोशिश में दिया गया है. 4 लद्दाख में रक्षा मंत्री ने की 26वें किसान-जवान विज्ञान मेला की शुरुआत धारा 370 हटाए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को पहली बार लद्दाख पहुंचे। उन्होंने लेह जिले में डीआरडीओ के 26वें किसान-जवान विज्ञान मेला की शुरुआत की। 5 सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर अगले एक साल में बॉडी स्कैनर्स लगेंगे भारत के सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर अगले एक साल के अंदर बॉडी स्कैनर्स लग जाएंगे। वहीं दो साल के अंदर देश के सभी बड़े-छोटे हवाई अड्डों पर इन्हें लगाना अनिवार्य होगा। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा संवेदनशीलता को देखते हुए यह आदेश जारी किया। 6 पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का टेस्ट पाकिस्तान ने भारत को जवाब देने के लिए अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का टेस्ट कर डाला।सतह से सतह पर 290 से 320 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम गजनवी मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है।इस परीक्षण के लिए पाकिस्तान ने अपना कराची एयरस्पेस बंद कर दिया था। 7 पूर्व सांसद अमरसिंह की तबीयत बिगड़ी पूर्व सांसद अमरसिंह की तबीयत बिगड़ी है।सेहत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां पूर्व सांसद का इलाज चल रहा है। खास बात यह है कि अपने इलाज के दौरान उन्होंने पीएम मोदी लेकर एक वीडियो बनाया है। 8 गुजरात में घुसपैठ करने का अलर्ट जारी खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के आतंकियों और कमांडो के समुद्री रास्ते से गुजरात में घुसपैठ करने का अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर गुरुवार को कच्छ जिले के कांडला और अदाणी समूह के मुंद्रा बंदरगाह पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। 9 युद्ध की धमकी से भारत नहीं डरेगा रू अधीर रंजन लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान युद्ध की धमकी दे रहा है, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब देने में सक्षम है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध की धमकी देकर भारत को डरा नहीं सकता है. 10 शेयर बाजार - लगातार दूसरे दिन गिरावट नकारात्मक ग्लोबल संकेतों की वजह से लगातार दूसरे शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। जिसकी वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 383 नीचे गिरकर 37068 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से निफ्टी 11 हजार अंकों के नीचे आ गया।


खबरें और भी हैं