राष्ट्रीय
23-Aug-2019

1 आर्थिक संकट को लेकर वित्त मंत्री की प्रेस कांफ्रेस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने देश में आ रही आर्थिक मंदी की खबरों को लेकर प्रेस कांफ्रेस की ।उन्होने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था दूसरों के मुकाबले काफी मजबूत है। ऐसा नहीं है कि मंदी की समस्या सिर्फ भारत के लिए है बल्कि दुनिया के बाकी देश भी इस समय मंदी का सामना कर रहे है। 2 फ्रांस में रहने वाले भारतीय समुदाय को पीएम मोदी ने किया संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 देशों के सम्मेलन के दौरान फ्रांस में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में चरमपंथ, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी. 3 फ्रांस में भाभा का स्मारक, च्ड ने किया उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में एक स्मारक का लोकार्पण किया जो अतीत में एयर इंडिया के दो विमान हादसों में मारे गए भारतीयों को समर्पित है। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेमोरियल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस दुख की घड़ी में भी एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। 4 पतंजलि योगपीठ के एमडी आचार्य बालकृष्ण एम्स में भर्ती पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण को हार्ट अटैक की ख़बर है। बताया जा रहा है कि आचार्य बालकृष्ण को ऋषिकेश स्थित एम्स के लिए रिफर किया गया है। आचार्य बालकृष्ण को आपातकालीन चिकित्सा विभाग के रेड एरिया में ले जाया गया है। रेड एरिया में गंभीर रोगियों को ही ले जाया जाता है। एम्स की टीम उनकी जांच में जुट गई है। 5 एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में वायुसेना के 5 अधिकारी दोषी श्रीनगर के बड़गाम में 27 फरवरी को हुए एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में वायुसेना की कोर्ट ने 5 अधिकारियों को दोषी करार दिया है। यह हादसा स्पाइडर एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम द्वारा किए गए फ्रैंडली फायर के चलते हुआ था। 6 एके 47 रखने के मामले में 6 दिन से फरार विधायक अनंत सिंह का सरेंडर बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पिछले दिनों पुलिस की छापेमारी के दौरान उनके घर से एक एके 47, दो ग्रेनेड और गोलियां मिली थीं। इसके बाद 17 अगस्त को पुलिस अनंत सिंह को गिरफ्तार करने उनके घर गई, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। 7 पाकिस्‍तान को बड़ा झटका कर्ज के संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान को एक बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स ने उसे डाउनग्रेड कर श्ब्लैकश् लिस्ट में डाल दिया है। फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स ने टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने में असमर्थ रहने पर पाकिस्‍तान को ब्‍लैक लिस्‍ट में डाला है। 8 मोदी के अच्छे काम की प्रशंसा होनी चाहिएरू थरूर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर अच्‍छा काम करते हैं तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इससे जब पीएम मोदी गलती करेंगे तो हमारी आलोचना को विश्‍वसनीयता मिलेगी। 9 राहत पैकेज की संभावना से संभला बाजार अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज देने की संभावना से निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल से भारतीय शेयर बाजार संभल गए और कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 228 अंक उछलकर 36,701 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 10,829 अंकों पर बंद हुआ। 10 रानू का पहला फिल्मी गाना दिल खुश कर देगा पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर जैसी सुरीली आवाज़ में गाना गाती गरीब महिला रानू मंडल पहले रातों रातों सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं और अब उन्होंने बॉलिवुड में भी एंट्री मार ली है। संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू से एक फिल्म के लिए गाना गवाया है।


खबरें और भी हैं