क्रिकेट मैदान पर उतरे PM मोदी! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी! क्रिकेट मैदान पर उतरे PM मोदी मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ ग्राउंड का चक्कर लगाया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट की शुरुआत अहमदाबाद में यादगार बन गई। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज की अगुआई की। दोनों एक साथ मैदान में पहुंचे। दोनों पहले अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों से मिले। एक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने से हड़कंप मच गया महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने से हड़कंप मच गया और उसमें कई महिलाएं घायल हो गईं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भिवंडी से सांसद कपिल पाटिल शामिल हुए थे। लेकिन जैसे ही ये नेता कार्यक्रम से गए वैसे ही पंडाल अचानक गिर गया। तमिलनाडु के 13 भाजपा नेता AIADMK में शामिल तमिलनाडु में बुधवार को भाजपा के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अपनी सहयोगी पार्टी AIADMK में शामिल हो गए। यह सभी नेता भाजपा IT विंग से जुड़े हुए हैं। सिसोदिया से पूछताछ के लिए तिहाड़ पहुंची ED शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज दोबारा पूछताछ करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED की टीम सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए जेल पहुंच चुकी है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे पंजाब के अमृतसर में अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। यह नारे लगवाने वाले आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया है। हालांकि यह नारे बैनर पर लगाए गए थे जिसे बाद में उतार दिया गया।