क्षेत्रीय
06-Feb-2020

सीहोर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने दी अधिकारियों को दी चेतावनी मसूद ने कहा शिवराज के चाले वाले में नहा रहे जो शिवराज का चोला पहने हैं उन के चक्कर में ना रहे हैं एनआरसी और सीए से निपट ले सत्याग्रह करने वालों को परेशान करोगे आपके बंगले पे ही नींद हराम करेंगे माही आंदोलन करेंगे हम संघर्ष करने वाले लोग हैं हमें छेड़ो नहीं मसूद ने अधिकारियों से कहा हम वर का छतना है हमें छेड़ो मती मोदी अमित शाह को बताया रंगा बिल्ला की जोड़ी मोदी शाह को कहा कठपुतली के बंदर मोड़ो शाह को पीछे से rss चलाती है अधिकारियों से कहा हमारे सत्याग्रहियों को परेशान करोगे तो caa से निपटने के बाद हम आपकी नींद हराम कर देगे विधायक आरिफ मसूद तहसील चोरहे पर CAAके खिलाफ चल रहै धरने ने भाग लेने आये थे इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुवे उक्त बाते कहि.विधायक आरिफ मसूद ने कहा की प्रदेश का जो भी कांग्रेसी केंद्र द्वारा लाए गए इस काले कानून सी ए ए, एनआरसी के खिलाफ नहीं लड़ेगा उस कांग्रेस नेता का आरिफ मसूद डंके की चोट पर विरोध करेगा। विधायक मसूद आज पिछले 10 दिनों से सीहोर में चल रहे संविधान बचाओ समिति के सत्याग्रह में बोल रहे थे।


खबरें और भी हैं