1 एचडीएफसी बैंक ने सात लाख करोड रुपए का मार्केट कैप हासिल कर लिया है. ऐसा करने वाली वह देश की तीसरी कंपनी है. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस इस मार्केट कैप को पार कर चुकी हैं. 2 जब देश की विकास दर नीचे जा रही है तो शेयर बाजार ऊपर की ओर क्यों जा रहा है. यह सवाल देश के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने उठाया है. उन्होंने यह बात भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद में कही. सुब्रमण्यम ने इससे पहले कहा था कि भारत एक बड़ी आर्थिक सुस्ती की गिरफ्त में है. 3 दसवां इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल अर्थात श् ईवी एक्सपो 2019 श् शनिवार से नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. इसका आयोजन केंद्र की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों का संगठन एलटीएस ऑटो सॉल्यूशन कर रहा है. 4 प्याज की कीमत 100 रुपये किलो से नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों ने वाकई सरकार की नींद हराम कर रखी है. अबतक करीब 30 हजार मिट्रिक टन प्याज के निर्यात का आर्डर कर चुकी सरकार ने गुरुवार को फिर से मिस्र से 12,500 मिट्रिक टन प्याज निर्यात करने का निर्देश दिया है. 5 गुरुवार के कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार दिन के अंत में तेजी के साथ बंद हुआ है। प्री-ओपनिंग सेशन से ही मार्केट में गिरावट नजर आई जो बाजार खुलने के वक्त भी जारी रही। सुबह 9.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 50 अंकों की गिरावट के साथ 41,508 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 17 अंक गिरकर 12,204 के स्तर पर खुला।