क्षेत्रीय
30-Jun-2020

अपनी पार्टी से नाराज चल रहे बदनावर से #भाजपा के #विधायक रहे #भंवरसिंहशेखावत के बाद #विधानसभा की 24 सीटों पर होने वाले #उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह सतह पर आती दिख रही है. लेकिन #बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री #कृष्णमुरारीमोघे की नसीहत के बाद शेखावत मान गए है राजधानी #भोपाल पहुंचे मोघे ने दावा किया है कि अब भंवर सिंह शेखावत पार्टी विरोधी बयान नही देंगे।


खबरें और भी हैं