1 रेलवे ट्रैक को ब्लॉक करेंगे किसान कृषि मंत्री की प्रेके बाद किसान नेता बूटा सिंह ने कहा, हमने 10 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है कि अगर पीएम हमारी बात नहीं मानते हैं और कानून को रद्द नहीं करते हैं तो हम रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर देंगे. आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत के स कॉन्फ्रेंस सभी लोग पटरियों पर उतरेंगे. संयुक्ता किसान मंच एक तारीख तय करेगा और घोषणा करेगा. 2 हमने प्रस्ताव में सभी सवालों के जवाब दिए - कृषि मंत्री कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर नए कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा। उन्होने कहा कि मैं आग्रह करना चाहता हूं किसानों से कि आपके प्रश्नों का समाधान करने के लिए लिखित प्रस्ताव सरकार ने भेजा है। आप उस पर विचार करें और जब भी चर्चा के लिए कहा जाएगा, भारत सरकार हमेशा तैयार रहेगी। 3 विवाह के बाद दूल्हे की हो गई मौत यूपी के फिरोजाबाद में शादी के 10 दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई। 4 दिसंबर को दूल्हे की मौत हुई थी तो दूल्हे को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी, लेकिन उसका कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया था।इसके बाद शंका होने पर परिवार की कोरोना जांच कराई गई तो 9 लोग संक्रमित निकले। 4 किसानों की नई मांग- MSP पर सरकार अलग बिल लाए नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार का इंटरेस्ट सिर्फ विरोध खत्म करवाने में है। लेकिन, आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे, जब तक कि तीनों कानूनों वापस नहीं ले लिए जाएं। टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अलग से बिल लाने की मांग भी की है। 5 बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को तृणमूल समर्थकों ने पथराव कर दिया।हमले के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन तुरंत लगाया जाना चाहिए। 6 पश्चिम बंगाल से गुंडाराज को खत्म करेंगे - जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला करने को लेकर उन्होने कहा कि वे इसलिए सुरक्षित हूं। क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी। जिस पर हमला न हुआ हो। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। 7 नए संसद भवन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद भवन की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन किया। नए भवन में लोकसभा सांसदों के लिए लगभग 888 और राज्यसभा सांसदों के लिए 326 से ज्यादा सीटें होंगी। पार्लियामेंट हॉल में कुल 1,224 सदस्य एक साथ बैठ सकेंगे। 8 केंद्र ने फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दी मंजूरी कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में बंद हुये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को केंद्र ने फिर मंजूरी दे दी है। पहले एअर इंडिया की सेवाओं को शुरू किया जाएगा। 9 पांच दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। जहां सेंसेक्स 46000 अंकों के नीचे बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ने भी गोता लगाते हुए 13500 अंकों के बंद होकर ही दम लिया।