क्षेत्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल जीवन मिशन योजना के तहत आष्टा विधानसभा के मतदाताओं को आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने बड़ी सौगात दी है।विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा विधानसभा के लगभग 40 गांवों को इस योजना का लाभ मिलेगा।विधायक रघुनाथ मालवीय ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 33 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बड़ी पानी की टंकी एवं नल कनेक्शन स्वीकृत हुए हैं जिसमे आष्टा विधानसभा के लगभग 40 गांवों के ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिलेगा। और इस योजना का शुभारंभ 14 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेगे । इस दौरान विधायक मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।