वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर डबल म्यूटेंट वैरिएंट कोरोनावायरस को भी खत्म कर देती है कोवैक्सिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंगलवार को अच्छी खबर दी है। ICMR ने कहा कि कोवैक्सिन डबल म्यूटेंट कोरोना वैरिएंट के खिलाफ भी प्रोटेक्शन देती है। अपनी स्टडी के आधार पर ICMR ने कहा कि ब्राजील वैरिएंट, UK वैरिएंट और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर भी ये वैक्सीन असरदार है और उनके खिलाफ भी यह प्रोटेक्शन देती है। ऑक्सीजन लीक, 22 कोरोना मरीजों की मौत महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया। जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया। इसे रिपेयर करने में 30 मिनट का समय लगा , इतनी देर तक ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी गई। इसके चलते 22 मरीजों की मौत हो गई और 35 की हालत नाजुक है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल कोरोना पॉजिटिव केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मैं डॉक्टर्स की सलाह पर दवाईयां और इलाज करवा रहा हूं। राजस्थान में ऑक्सीजन और बेड की कमी राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण ने पूरी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। प्रदेश के प्रमुख शहरों में स्थिति काफी खराब है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा में बेड फुल हैं। समय पर लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। कोटा में तो ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से 19 अप्रैल की रात 2 मरीजों की जान तक चली गई थी। UP में कोरोना ने फेल किए इंतजाम कोरोना वायरस से संक्रमित राज्यों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश अब दिल्ली से आगे निकलते हुए छठे नंबर पर पहुंच गया है। राजधानी लखनऊ में हालात काफी खराब हैं। यहां 52 हजार ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। ऐसे में एक-एक बेड के लिए मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बढ़ती जनसंख्या पर कंगना रनोट का बयान विवादों में आ गया कंगना रनोट आए दिन अपने किसी न किसी बयान को लेकर विवादों में रहती हैं। अब हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर भारत की बढ़ती जनसंख्या पर कंट्रोल करने के लिए सख्त कानून बनाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तीसरा बच्चा होने पर पैरेंट्स को जेल भेजना चाहिए या फिर जुर्माना लगाना चाहिए। पूर्व पुलिस अफसर डेरेक चॉविन हत्या का दोषी करार, सजा का ऐलान दो महीने में अमेरिका में बीते साल अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में पूर्व पुलिस अफसर डेरेक चॉविन को दोषी ठहराया गया है। उसकी सजा का ऐलान अगले दो महीने में किया जाएगा। माना जा रहा है कि चॉविन को अधिकतम 40 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। फैक्ट्रियों से निकलने वाली सप्लाई में आई 10-15% की गिरावट कोविड की दूसरी लहर के बीच ज्यादातर इकोनॉमिक एक्टिविटी में कमी आई है। क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट के मुताबिक रिटेल और रिक्रिएशन एक्टिविटी अच्छी-खासी घटी है। पिछले दो हफ्तों में लोगों का रेस्टोरेंट, कैफे, शॉपिंग सेंटर, थीम पार्क, थिएटर जाना कम हुआ है।