कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन! प्रियंका के लिए एक किमी गुलाब की पंखुड़ियां बिछाईं कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन! प्रियंका के लिए गुलाब की पंखुड़ियां कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का शनिवार को दूसरा दिन है। सोनिया और राहुल गांधी के बाद आज सुबह प्रियंका गांधी भी रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाए। प्रियंका के लिए एक किमी गुलाब की पंखुड़ियां बिछाईं। तीन दिन चलने वाले अधिवेशन को आज मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी संबोधित करेंगे। राहुल आखिरी दिन यानी रविवार को संबोधित करेंगे। भीषण सड़क हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत मध्यप्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई। 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। जर्मन चांसलर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज 2 दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान शोल्ज ने कहा- भारत और जर्मनी के बीच पहले से ही अच्छे संबंध हैं। हम इन्हें मजबूत करते रहेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम दुनिया के विकास और विश्व शांति पर भी चर्चा कर सकें। अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद से LIC को बड़ा नुकसान अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद का असर LIC पर भी देखने को मिल रहा है। इसी का नतीजा है की LIC का शेयर अपने ऑलटाइम लो के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को LIC का शेयर 584.70 रुपए पर बंद हुआ जो कि इसके ऑल टाइम लो 582 रुपए से थोड़ा ही ऊपर था। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करना भारी पड़ गया गोवा के कैलंगुट में एक दुकानदार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करना भारी पड़ गया। दरअसल उसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना समर्थन जाहिर करते देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों के एक समूह ने उस व्यक्ति से सार्वजनिक तौर पर ना केवल माफी मंगवाई बल्कि भारत माता की जय का नारा भी लगवाया। मामला उत्तरी गोवा का है।