अंतर्राष्ट्रीय
06-Oct-2020

INTERNATIONAL NEWS: डिस्काउंट के लिए अंडरगारमेंट्स में शेयर की फोटो 1 तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए डोनाल्ड ट्रम्प इलाज के बाद सोमवार रात हॉस्पिटल से व्हाइट हाउस पहुंच गए। उन्होंने कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उनके डॉक्टर ने कहा है कि राष्ट्रपति को सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा। क्योंकि, खतरा टला नहीं है। व्हाइट हाउस में ट्रम्प ने मास्क भी हटा दिया। राष्ट्रपति ट्रम्प समेत 15 अफसर और सांसद संक्रमित पाए गए हैं। 2 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव आए थे। हालांकि, ट्रम्प कैंपेन अपने प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट की गैर मौजूदगी के बाद भी प्रचार करने और लोगों को मैसेज करने का तरीका नहीं बदल रहा। राजनीतिक हलचल उनके बिना ठहरा हुई नहीं है। कैंपेन मैनेजर अपने नेता के संक्रमित होने के बावजूद प्रचार अभियान को जारी रख रहे हैं। कई पब्लिक पोल्स में अब भी ट्रम्प को देश के कई प्रमुख राज्यों में पीछे दिखाया जा रहा है, इसके बावजूद ट्रम्प कैंपेन के एडवाइजर्स में किसी तरह की चिंता नजर नहीं आ रही। 3 एक हफ्ते से जारी जंग के बीच आर्मेनिया ने रविवार को अजरबैजान के रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागे। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर गंजा पर हुए हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। रॉकेट हमले पर अजरबैजान ने नाराजगी जाहिर की है। अजरबैजान के राष्ट्रपति के सलाहकार हिकमत हजियेव ने कहा- हम सीधे आर्मेनिया के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाएंगे, जहां से हमारे देश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। 4 दक्षिण चीन सागर से लेकर पूर्वी लद्दाख तक अपने पड़ोस‍ियों की नाक में दम करने वाले चीनी ड्रैगन को घेरने की तैयारी अब पुख्‍ता रूप लेती नजर आ रही है। इसका इशारा खुद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर क्‍वाड देशों के विदेश मंत्रियों की जापान की राजधानी तोक्‍यो हो रही बैठक में कर दिया। जयशंकर ने चीन के दादागिरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मुक्‍त, खुले और समावेशी बनाए जाने को लेकर प्रतिबद्ध है। 5 पाकिस्तान में इमरान खान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं। उन्होंने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) नाम से एक गठबंधन भी बनाया है। इसकी कमान की पहली बैठक में पाकिस्तान के तेज-तर्रार मौलवी तथा नेता मौलाना फजलुर रहमान को इस गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। ये वही मौलवी हैं जिन्होंने एक साल पहले इमरान सरकार की नींव हिला दी थी। 6 इस्लामी मुल्कों का नया खलीफा बनने की कोशिश कर रहे तुर्की पर सऊदी अरब बौखलाया हुआ है। राष्ट्रपति एर्दोगन के बयान से भड़के सऊदी अरब ने अपने नागरिकों से तुर्की के हर एक चीज का बहिष्कार करने की अपील की है। एर्दोगन ने आरोप लगाया था कि खाड़ी के कुछ देश तुर्की को अस्थिर करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने हाल में ही संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी सऊदी और उसके पड़ोसी देशों पर निशाना साधा था। 7 मेक्सिको सिटी की पुलिस ने कहा कि दो प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। शहर के अभियोजन कार्यालय ने कहा कि सिटी के उत्तरी भाग में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर गोलीबारी की घटना हुई। हालांकि, गोलियां चलने के कारण आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने कहा कि शनिवार को हुई गोलीबारी में हमलावरों ने एक खाद्य और पेय प्रतिष्ठान के बाहर लोगों के एक समूह पर गोलियां चलाईं और आग लगा दी। 8 कोलंबिया शहर की एक जज के ऊपर जांच बैठाई गई है, क्योंकि उन्होंने कपड़ों में डिस्काउंट के लिए अपने अंडरगारमेंट्स में फोटो खिंचवाई। एक न्यूजपेपर में यह तस्वीरें प्रकाशित होने के बाद उस महिला जज के ऊपर जांच बैठा दी गई। आरोप है कि उन्होंने ऐसे पद पर रहते हुए यह काम किया है, जिसकी अपनी मर्यादा है और आम लोग बहुत उम्मीद से उनके पास आते हैं। 9 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसा होने का मुद्दा उठाने पर भारत ने नाराजगी जाहिर की। भारत में यूएन की रेसिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनेटा डेसेलियान ने यह मुद्दा उठाया था। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (एमईए) ने कहा कि भारत में यूएन की रेसिडेंट कोऑर्डिनेटर ने भारत में महिलाओं के साथ हुई हिंसा की कुछ घटनाओं पर गैरजरूरी टिप्पणियां की। उन्हें यह पता होना चाहिए कि सरकार ने इन मामलों को बेहद गंभीरता से लिया है। अभी इनकी जांच चल रही है। ऐसे में किसी बाहरी एजेंसी को ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। 10 पाकिस्तान की पुलिस ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और विपक्षी नेता मरियम नवाज पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। मरियम की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 44 कार्यकर्ताओं को भी इसमें आरोपी बनाया गया है। मरियम और उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। पुलिस का कहना है उन्होंने अपने भाषण में लोगों से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग- थलग करने की बात कही। कहा कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है। 11 अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो मंगलवार को टोक्यो में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री ने कहा, इतने सारे क्षेत्रों में हमारी साझेदारी की प्रगति को देखकर प्रसन्नता हुई। भारत-प्रशात क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करेंगे। क्वाड की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने पोम्पियो और जयशंकर टोक्यो में हैं। पोम्पियो और जयशंकर के बीच फोन पर नियमित अंतराल पर बातचीत होती रहती है लेकिन चीन के साथ सीमा पर भारत के हालिया तनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।


खबरें और भी हैं