व्यापार
31-Oct-2019

1 मोदी सरकार जल्द ही नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. खासकर प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों को सरकार के इस कदम से बड़ा फायदा होगा. खबर है कि सरकार सोशल सिक्योरिटी एंड ग्रेच्युटी के नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है. 2 विमानन कंपनी एयर इंडिया का खरीदार खोजने के लिए सरकार बुधवार को मुंबई में रोड शो कर रही है. एयर इंडिया के रोड शो का मकसद संभावित निवेशकों को नेशनल एयरलाइन की मौजूदा ताकत और बेहतर निवेश परिस्थितियों से अवगत कराना है. 3 पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी लंदन की अदालत में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. नीरव मोदी ने इस बार हेल्थ ग्राउंड पर बेल देने की याचिका लगाई है. सूत्रों का कहना है उसने अपने वकील के माध्यम से दी गई याचिका में नीरव मोदी ने खुद को एंजाइटी और डिप्रेशन का शिकार बताया है. 4 एडीबी ने साल 2019 के लिए बांग्लादेश के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 8 से बढ़ाकर 8.1 फीसदी और भारत के जीडीपी ग्रोथ को 7.2 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा, इसने 2020 के लिए भी बांग्लादेश के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 8 फीसदी पर बरकरार रखा, जबकि भारत के ग्रोथ अनुमान को 7.3 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया. 5 अमेजन, एपल और अलीबाबा दुनियाभर की टेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा उथल-पुथल मचाने वाली (डिसरप्टिंग) कंपनियां हैं। यह जानकारी केपीएमजी की रिपोर्ट से सामने आई है। केपीएमजी ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के 740 बिजनेस लीडर्स से बातचीत कर यह रिपोर्ट जारी की है।


खबरें और भी हैं