जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी कर रहे अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री साल भर पहले तक अफगानिस्तान में एक बड़े मंत्री पद पर काबिज सैयद अहमद शाह सादात आज जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी कर रहे हैं. जी हां, 2020 तक अफगानिस्तान में कम्यूनिकेशन और आईटी मिनिस्टर रहे अहमद शाह सादात ने 2020 में अफगानिस्तान छोड़ दिया था, जिसके बाद वह जर्मनी आ गए थे. जहां अब वह जर्मनी के Leipzig शहर में फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं. अफगानिस्तान में खौफ के बीच महंगाई की मार अफगानिस्तान से बाहर आने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर जमा हो रहे लोगों के लिए हालात बदतर होते जा रहे हैं। खौफ तो है ही और खाने-पीने के सामानों के दाम भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं। आलम ये है कि पानी की बोतल 40 डॉलर, यानी करीब 3 हजार रुपए और एक प्लेट चावल के लिए 100 डॉलर, यानी करीब साढ़े सात हजार रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। तालिबान ने पाकिस्तान को बताया दूसरा घर तालिबान ने पाकिस्तान से अपनी नजदीकियों की बात कबूल की है। तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज से बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान उनके संगठन (तालिबान) के लिए दूसरे घर जैसा है। जबीउल्लाह ने ये भी कहा है कि अफगानिस्तान की सीमा पाकिस्तान से लगती है और धार्मिक आधार पर भी दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से घुले-मिले हुए हैं। इसलिए हम पाकिस्तान से रिश्ते और मजबूत करना चाहते हैं। दिल्ली में मिला यूनिटेक का सीक्रेट अंडरग्राउंड ऑफिस सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के पूर्व डायरेक्टर्स संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को दिल्ली की तिहाड़ जेल से मुंबई के आर्थर रोड और तलोजा जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया। यह आदेश ED की उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि उसे एक सीक्रेट अंडरग्राउंड ऑफिस का पता चला है। इस ऑफिस को यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा चला रहे थे और पैरोल या जमानत के दौरान उनके बेटे संजय चंद्रा और अजय चंद्रा वहां गए थे। विशाखापट्टनम के केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा तमिलनाडु के विशाखापत्तनम में गुरुवार को एडमिरन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के बॉयलर से जहरीला केमिकल लीक हुआ।इसके तुरंत बाद कर्मचारियों को यहां से बाहर निकाला गया। टेक्नीकल टीम मौके पर पहुंची और लीकेज पर काबू पा लिया। वॉशिंगटन में गोलीबारी और आगजनी में 4 लोगों की मौत अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी और आगजनी की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को यहां एक बंदूकधारी ने भीड़ पर हमला करके तीन लोगों की हत्या कर दी और एक व्यक्ति घायल कर दिया। हर भारतीय को अफगानिस्तान से लाएंगे वापस - विदेश मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आपरेशन 'देवी शक्ति' के तहत भारत कुल 6 उड़ानें संचालित कर रहा है और हम अधिकांश लोगों को वापस लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोग वापस नहीं आ पाए क्योंकि वह उड़ान के समय एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अफगानिस्तान में संकट बेहद गंभीर है और सरकार की प्राथमिकता वहां फंसे भारतीयों को बाहर निकालने की है. पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के संबंध में 9 मामले दर्ज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान हत्या और बलात्कार की जांच के लिए सीबीआई ने कुल 9 मुकदमे दर्ज किए हैं. सीबीआई की विशेष जांच टीम फॉरेंसिक टीमों के साथ पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभी इस मामले में और भी मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं. कारोबार के बाद बाजार फ्लैट बंद मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 55,988 अंक पर और निफ्टी 16,561 पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स 5 अंक चढ़कर 55,949 पर और निफ्टी 2 अंक चढ़कर 16,637 पर बंद हुआ।