क्षेत्रीय
22-May-2023

राजधानी रायपुर में मोहन चालकों के द्वारा बेतरतीब और असुरक्षित तरीके से हो रहे वाहन पार्किंग के कारण नागरिकों को जहां असुविधा होती है वहीं इस तरह के कार्यों से बेतरतीब खड़े बड़े वाहनों से रात के अंधेरे में दो चक्का वाहन और चार चक्का वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं । जिससे वाहन चालकों के घायल होने एवं उनकी मौत भी देखी गई है । इसे लेकर राजधानी रायपुर की यातायात पुलिस टीमों ने डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर रिंग रोड और शहर के भीतर भी विधिवत कार्यवाही की है । इस तरह नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से पुलिस ने कार्यवाही में लाखों रुपए की वसूली भी की है ।शहर के भीतर प्रमुख मार्गों पर एवम् रिंग रोड के सर्विस रोड में नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस की विशेष अभियान कार्यवाही ।


खबरें और भी हैं