1#भारत और #3चीन के #बीच इन #दिनों #बॉर्डर पर #विवाद चल रहा है. #इस #बीच #रक्षा #मंत्री #राजनाथ सिंह #आज #रूस के #मॉस्को के लिए #रवाना हुए. #राजनाथ का ये #दौरा #तीन #दिनों का #होगा, ज#हां पर वो #रूस की #विक्ट्री #डे #परेड के #75 #साल #पूरा होने पर #कार्यक्रम में #हिस्सा लेंगे. 2#लद्दाख #सीमा पर #तनाव को कम #करने के लिए #भारतीय #सेना और #चीन की #पीपुल्स #लिबरेशन #आर्मी के बीच #आज #बातचीत हो #सकती है. हालांकि, #बातचीत का #एजेंडा और #स्थान के #बारे में अभी #पुष्ता #जानकारी नहीं है. 3#भारत-#चीन #सीमा पर चल रहे #तनाव के बीच #केंद्र #सरकार ने #सेना की #तत्काल #ताकत #बढ़ाने का #फैसला किया है. #चीन के #साथ #सीमा पर #तनाव बढ़ने के #मद्देनजर #सरकार ने #हथियार और #गोला #बारूद #खरीदने के लिये #सेना के #तीनों #अंगों को #500 #करोड़ #रुपये तक की #प्रति #खरीद #परियोजना की #आपात #वित्तीय #शक्तियां दी हैं 4#भारत और #चीन के बीच #लद्दाख के #पास जारी #विवाद पर अब #पूर्व #प्रधानमंत्री #डॉ. #मनमोहन #सिंह का #बयान आया है. #मनमोहन #सिंह ने इस #नाजुक #वक्त में #एकजुट होने की #सलाह दी है, साथ ही #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी पर #निशाना भी #साधा है. 5#दक्षिण #कश्मीर के #अनंतनाग #जिले के #वेरिनाग के #जंगलों में #सोमवार की #सुबह #सुरक्षाबलों ने #आतंकियों को #घेर लिया. #इस समय #सुरक्षाबलों ने #आतंकियों को #मारने के लिए #एनकाउंटर #शुरू कर दिया है. #दोनों #तरफ से #गोलीबारी जारी है. 6#यूपी के #कानपुर के #सरकारी #बाल #रक्षण #गृह से आई #खबर पर #यूपी के #पूर्व #सीएम #अखिलेश #यादव का #बयान #सामने आया है. #अखिलेश ने #ट्वीट कर #कहा, #कानपुर के #सरकारी #बाल #संरक्षण #गृह से आई #खबर से #यूपी में #आक्रोश #फैल गया है. 7#मिजोरम में #सोमवार #सुबह #भूकंप के #झटके #महसूस किए गए. #रिक्टर #पैमाने पर #तीव्रता #5.8 रही. #भूकंप के #झटके #सुबह #4 #बजकर #40 #मिनट पर #महसूस किए. #हालांकि, #अभी तक #किसी तरह के #जानमाल के #नुकसान की #कोई #खबर #नहीं है. 8#मनमोहन #सिंह ने भी #केंद्र की #नरेंद्र #मोदी #सरकार को #घेरा है. #मनमोहन #सिंह ने #तंज #कसते हुए #कहा कि #भ्रामक #प्रचार #कभी भी #कूटनीति और #मजबूत #नेतृत्व का #विकल्प नहीं हो सकता है.#डॉ. #मनमोहन #सिंह का #यह #बयान #ऐसे #वक्त में आया है जब #कांग्रेस #नेता #राहुल #गांधी #लगातार #गलवान #विवाद पर #सीधे #पीएम #मोदी को #घेर रहे हैं. 9#रविवार को #कोरोना #वायरस ने #संक्रमण का #रिकॉर्ड #कायम #कर दिया. #रविवार को #दुनिया #भर में #पिछले #24 #घंटे में #1,83,000 लोग #कोरोना #वायरस से #संक्रमित हुए. #कोरोना #वायरस #संक्रमण #शुरू होने के #बाद #24 #घंटे में इस #बीमारी की #चपेट में #आने #वालों का ये #सबसे बड़ा #आंकड़ा है 10#चीन में #कानून #बनाने वाला #शीर्ष #निकाय इस #महीने के #अंत में #तीन #दिन के #सत्र के #आयोजन करेगा. इसके #साथ ही #हांगकांग के लिए #बनाए गए #राष्ट्रीय #सुरक्षा #कानून को #लागू करने की #संभावना #बढ़ गई है.