1 मेजबान भारत की टीम बुधवार (18 दिसंबर) को वेस्टइंडीज से दूसरे वनडे मैच में भिड़ेगी. चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम के सामने अब वनडे सीरीज में वापसी करने की चुनौती है. 2 दूसरे मैच से पहले भारत के दीपक चाहर ने माना कि टीम ने पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी नहीं की थी. चेन्नई की धीमी विकेट पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन का स्कोर खड़ा किया था. 3 साल 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वालीं स्मृति मंधाना आईसीसी की वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में चुनी गई हैं. मंधाना के अलावा पांच और भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है. 4 ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर वनडे टीम में भी एंट्री कर ली है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर आने वाली वनडे टीम में इस युवा खिलाड़ी को भी जगह दी है. 5 भारतीय पुरुष हॉकी टीम अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में अपना पहला मैच 25 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसी तरह भारतीय महिला हॉकी टीम भी इसी दिन अपने पहले मैच में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता नीदरलैंड्स टीम के खिलाफ उतरेगी.