राष्ट्रीय
09-Aug-2019

1 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का शुक्रवार को ऐलान किया गया। श्रीराम राघवन निर्देशित ष्अंधाधुनश् को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। विकी कौशल को ष्उरीश् और आयुष्मान खुराना को ष्अंधाधुनश् के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया। तेलुगु एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म ष्महानतीश् के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। 2 सेना और वायुसेना हाईअलर्ट पर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पश्चिमी सीमा पर हाईअलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान सेना की मुजाहिदीन बटालियन की घुसपैठ की आशंका जताई है। 3 पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी कश्मीर मामले पर पाकिस्तान की ओर से लगातार लिए जा रहे भारत विरोधी कदमों पर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। पाक के कदम दिखा रहे हैं कि वह घबरा गया है। इस बीच, पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी है। 4 कश्मीर - कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार-स्कूल खुले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के चार दिनों के बाद शुक्रवार को शासन-प्रशासन ने लोगों को थोड़ी राहत मुहैया कराई। कुछ इलाकों में प्रशासन ने स्कूलों को खोलने के आदेश दिए। इसके अलावा सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बाजार खोलने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा शुक्रवार की नमाज के लिए लोगों को राहत दी गई है। 5 मुस्लिम पक्षकारों ने हफ्ते के 5 दिन सुनवाई का विरोध किया सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद मामले में शुक्रवार को चौथे दिन सुनवाई हुई। इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने हफ्ते में पांच दिन की सुनवाई पर आपत्ति जताई। मुस्लिम पक्षकरों के वकील राजीव धवन ने कोर्ट से कहा कि कहा जा रहा है कि कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए पूरे पांच दिन बैठेगा। अगर ऐसे सुनवाई हुई तो यह अमानवीय होगा और हम बेंच के सामने ठीक तरह से अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे। 6 पाकिस्तान की चिट्ठी पर संयुक्त राष्ट्र का टिप्पणी से इनकार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को चिट्ठी लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी। इस पर सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष जोआना रोनेका ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। 7 सीताराम येचुरी को जम्मू-कश्मीर जाने नहीं दिया जम्मू-कश्मीर ( रंउउन ांेीउपत ) में आर्टिकल 370 ( ।तजपबसम 370 ) के हटने के बाद से लगातार राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यही नहीं कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कश्मीर जाने की कोशिश भी कही है लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सीपीआइ (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी को जम्मू-कश्मीर जाने नहीं दिया गया। 8 भाजपा ने 4 राज्यों में प्रभारी किए नियुक्त भारतीय जनता पार्टी ने 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। 9 केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई हिस्से बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं। भारी बारिश के चलते केरल में कोच्चि एयरपोर्ट को रविवार दोपहर 3 बजे तक बंद करना पड़ा। वायनाड में भूस्खलन होने से छह लोगों की जान चली गई। 10 भारतीय क्रिकेटरों को डोपिंग टेस्ट से गुजरना होगा बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने शुक्रवार को बताया कि बोर्ड अब नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) के अंतर्गत काम करेगा। बोर्ड को नाडा के कानून का पालन करना होगा। बीसीसीआई पूर्ण रूप से इन नियमों का पालन करने के लिए तैयार है।


खबरें और भी हैं