भोपाल के बैरागढ़ कलां में ठेकेदार ने बीवी-बच्चों समेत जहर पीकर जान देने की कोशिश की है । ठेकेदार बीवी और चार बच्चों को हमीदिया में भर्ती कराया गया है। सभी को हमीदिया अस्पताल के एमआईटी वार्ड में भर्ती किया गया है। खजूरी थाना पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की गई है। खजूरी थाना पुलिस के अनुसार बैरागढ़ कलां गांव निवासी किशोर जाटव ठेकेदारी करते हैं। हमीदिया अस्पताल से बुधवार सुबह सूचना मिली कि किशोर जाटव (40) उनकी पत्नी सीता जाटव (35) तीन बेटियों कंचन जाटव (15) अन्नू (10) पूरवा (8) और एक बेटे अभय (12) ने जहर पी लिया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। बयान के बाद ही सही तौर पर पता चलेगा कि परिवार को क्या समस्या थी।