क्षेत्रीय
01-Jun-2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं। लेकिन प्रदेश में चुनावी रंग अभी से चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां और सरकार ओबीसी दलित और पिछड़े वर्ग पर फोकस कर रही है। तो वहीं अब ब्राह्मण समाज भी शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार है। अब प्रदेश में माई के लाल एक बार फिर से एकजुट हो रहे हैं। दरअसल 4 जून को मध्य प्रदेश के सभी ब्राह्मण संगठन मिलकर एक ही मंच पर विशाल ब्राह्मण महाकुंभ हुँकार सम्मेलन करने जा रहे हैं। इस शक्ति प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा। संयोजक पुष्पेंद्र मिश्र ने बताया की ब्राम्हण महाकुंभ के मुख्य अतिथि के रूप में सनातन धर्म के सबसे बड़े आचार्य द्वारिका पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज पधार रहे हैं वहीं महाकुंभ में विशिष्ट अतिथि म प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। महाकुंभ में सभी राजनीतिक दलों के ब्राम्हण नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। पं पुष्पेंद्र मिश्र ने बताया कि ब्राह्मण समाज के सभी संगठन एक मंच पर आकर सभी राजनीतिक दलों को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि माई के लाल के समर्थन बिना इस प्रदेश में किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं साल 2018 में भी माई के लाल की नाराजगी के चलते भारतीय जनता पा र्टी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था । लेकिन जिस तरह से सभी राजनीतिक दल दलित आदिवासी पिछड़ा वर्ग पर फोकस कर रहे हैं उसे देखते हुए अब ब्राम्हण समाज भी एक मंच पर अगर अपने हक की लड़ाई लड़ने की तैयारी में जुट गया है।


खबरें और भी हैं