खेल
29-Aug-2020

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वहां की यात्रा करने की संभावना है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं लेकिन विराट ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अगले साल जनवरी में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इसके बाद भारतीय टीम के उनके साथियों समेत कई दिग्गज हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। लियोनेल मेस्सी के यूरोपीय क्लब बार्सिलोना छोड़ने के फैसले के बाद उनके गृहनगर रोसेरियो के फुटबॉल प्रेमियों की स्टार खिलाड़ी के स्वदेश लौटने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मेस्सी ब्यूनस आयर्स से 300 किलोमीटर उत्तर में स्थित रोसेरियो में जन्मे हैं और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि यह दिग्गज फुटबॉलर अपनी स्थानीय टीम न्यूवेल ओल्ड ब्वायज की तरफ से खेलने के लिए जरूर लौटेगा। जापानी गोल्फर हिदेकी मातसुयामा ने आखिरी तीन होल में से दो में बर्डी बनाकर पीजीए टूर बीएमडब्ल्यू गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर के बाद तीन अंडर 67 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई। लंबे और मुश्किल ओलंपिया फील्ड्स कोर्स पर गोल्फरों को जूझना पड़ा और पहले दौर में केवल तीन खिलाड़ी ही अंडर पार का स्कोर बना पाए। टायलर डंकन दो अंडर 68 के स्कोर के साथ दूसरे जबकि मैकेंजी ह्यूज एक अंडर 69 के साथ तीसरे स्थान पर हैं। फ्रांस और मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी कारण वह राष्ट्रीय टीम की नेशन लीग में स्वीडन और क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। फ्रांस के कोच दिदिएर डेसचेंप्स ने इस बात की पुष्टि की है। डेसचेंप्स ने बताया कि पोग्बा टीम का हिस्सा होने वाले थे लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण वह अब टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज करके अपना विजय अभियान जारी रखा है जबकि मोहम्मद नबी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए सेंट लूसिया जॉक्स को छह विकेट से जीत दिलाई। ट्रिनिबागो ने एक कम स्कोर में वाले मैच में गयाना अमेजॉन वारियर्स को सात विकेट से हराया। उसने अभी तक अपने सभी पांचों मैच जीते हैं। इंग्लैंड के बॉलर जेम्स एंडरसन ने शामदार प्रदर्शन के बल पर टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर पहले तेज गेंदबाज बनने का खिताब हासिल कर लिया है अब इसके बाद की निगाह अगले साल होने वाली एशेज श्रृंखला पर लगी हैं और उन्होंने कहा कि वह आस्ट्रेलिया में खेलने के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे। एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अभी तक 156 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान अपना 600वां विकेट लिया था।


खबरें और भी हैं