क्षेत्रीय
07-Feb-2020

राजधानी भोपाल में छोटे तालाब पर आर्च ब्रिज निर्माण में देरी से नाराज महापौर आलोक शर्मा शुक्रवार को धरने पर बैठे । आर्च ब्रिज की अप्रोच रोड में बाधक तीन मकानों के नहीं हटे के कारण काम अटका हुआ है। महापौर ने कहा यदि इस ब्रिज पर ट्रैफिक चालू हो जाए तो कमला पार्क रोड का 15% ट्रैफिक कम हो जाएगा। लोगों को सुविधा मिलेगी लेकिन प्रदेश सरकार राजनीति के कारण इसमें रुचि नहीं ले रही है। उन्होने कहा कि यदि 3 दिन के अंदर ब्रिज का लोकार्पण नहीं हुआ तो महापौर आलोक शर्मा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ स्वयं इसका लोकार्पण करेंगे। वहीं भाजपा के इस धरने के बाद कांग्रेस ने पार्षद साबिस्ता ज़की की नेतृत्व में महापौर महापौर आलोक शर्मा के रवैया से नाराज होकर महापौर का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया । उन्होने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन में आर्च ब्रिज बनाया गया है और इसका केस भी कोर्ट में चल रहा है इस जगह में ब्रिज कैसे बन सकता है। यह महापौर की तानाशाही है ।


खबरें और भी हैं