1 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि जब असफलता मिलती है तो उसे चुनौती मानकर सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। सफलता और असफलता जीवन के पहलू है। वे आज छिंदवाड़ा जिले में स्थित राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने इस अवसर पर छिन्दवाड़ा क्षेत्र के समस्त बड़े बुजुर्गों और शिक्षकों को नमन किया। उइके ने कहा कि यह गर्व की बात है कि मेरी शिक्षा-दीक्षा इस महाविद्यालय में हुई और इसके प्रांगण में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। इस अवसर पर राज्यपाल का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। 2 सौंसर में छत्रपति शिवाजी स्मारक पर प्रदेश में बड़ी सियासत खड़ी हो गई है। शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौंसर पहुंचे । नगर भ्रमण करते हुए बाजार चौक में एक आम सभा ली और नगर पालिका पहुंचकर शिवाजी प्रतिमा को माल्यार्पण भी किया । उन्होंने कहा कि सौंसर में किसी एक व्यक्ति के प्रयासो से नहीं बल्कि जनभागीदारी से शिवाजी स्मारक बनेगा। अपनी बात को एक बार फिर दोहराते हुए उन्होंने कहा कि टाईगर अभी जिंदा है। वहीं इससे पहले शिवराज जामसांवली हनुमान मंदिर पहुचे और हनुमान जी की पूजा अर्चना की । 3 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को मास्टर ट्रेनर द्वारा जनगणना संबंधी कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । ट्रेनिंग लेकर ट्रेनर अपने-अपने विभागों को जनगणना संबंधी कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को जाकर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । 4 नागपुर छिंदवाड़ा अमान परिवर्तन के लिए जिले के कई किसानों की भूमि अधिगृहीत की गई थी। जिसमें अभी भी कुछ किसानों को बतौर मुआवजा रेलवे में नौकरी नहीं मिली। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विधिवत जांच करके 63 उम्मीदवारों का मेडिकल हुए दो माह हो चुके हैं इसके साथ ही सभी किसानों की फाइल महाप्रबंधक के अनुमोदन से एक वर्ष से लंबित है। जिसकों लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूइया उईके को ज्ञापन देते हुए उन्होने भू विस्थापितों को जल्द नियुक्ति दिलवाने की मांग की है। 5 जिला अस्पताल में पदस्थ वार्ड वाय सुनील असराठी को स्वथ्य सेवाओ के लिये छतीसगढ़ की राजपाल अनुसुइया उईके ने शील्ड एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सुनील असराठी ने पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला अपनी दृष्टिबाधित बेटी के साथ जिला अस्पताल पहुँची। अपने नियमित काम के साथ जिला अस्पताल में पदस्थ वार्डबॉय सुनील असराठी ने उक्त महिला और दृष्टिबाधित युवती की अपनी क्षमता और जिम्मेदारी से अधिक मदद की। महिला की अनुपस्थिति में भी सुनील ने दिव्यांग युवती की बहन को तरह देख रेख की थी। 6 छिंदवाड़ा से भोपाल इंदौर और जबलपुर मार्ग में अब सफर करने वाले यात्रियों के लिए चार्टर्ड बस सेवा वोल्वो बसें संचालित करेंगी। सिटी बस सेवा के अंतर्गत यह बसें छिंदवाड़ा पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि 20 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 7 अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए जुन्नारदेव एसडीओपी एस के सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के नेतृत्व में थाना दमुआ से अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने रामपुर चउ मऊ घाट पोटकी नदी में जाकर अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को पकड़ा । 8 बेहतर शिक्षा परिणाम लाने के उद्देश्य से शासकीय विद्यालयों में प्राचार्य एवं शिक्षकों ने अपने प्रयासों में तेजी लाना शुरू कर दी है विद्यालय का परिणाम अच्छा हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांगीवाड़ा जिला छिंदवाडा में अध्ययन कैंप के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की तैयारियां करवाई जा रही हैं 15 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरगड़े द्वारा विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और विद्यार्थियों की अध्ययन अध्यापन की स्थिति का जायजा लिया गया जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विद्यार्थियों ने उत्तर दिया ।इस निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को अध्यापन भी कराया गया। 9 हिन्दू जागरण मंच के युवाओ ने आज अमर शहीद छिन्दवाड़ा पुलिस के एएसआई रहे स्वरूदेवचंद नागले के निवास पर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया शहीद एएसआई की पत्नी शीलानागगले ने स्वरूनागले के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित की इस दौरान कोतवाली में पदस्त शहीद के पुत्र पीएसआई हर्ष नागले भावुक हुए जिन्हें हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष चीकू पाल ने ढाँढस बंधाया!इसके बाद शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मारक पहुंचकर पुलवामा अटेक की वर्षी शहीदों को नमन किया गया 10 आगामी 6 मार्च को भोपाल में आयोजित होने जा रहे सम्मेलन की तैयारी के लिए यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मण्डलोई व प्रधान महासचिव दामोदर यादव का छिंदवाड़ा आगमन हुआ । इस दौरान यादव महासभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी से अधिक से अधिक संख्या में भोपाल में आयोजित होने जा रहे सम्मेलन मे शामिल होने की आग्रह किया गया । 11 संत गजानन गुणगान मंडल सेवा समिति द्वारा संत गजानन महाराज शेगांव वाले का प्रकट उत्सव शनिवार को विवेकानंद कालोनी स्थित मंदिर में धूमधाम से मनाया गया और भंडारे का आयोजन किया गया 12 मंगलवार की शाम सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की एक महिला उपभोक्ता शहर की बुधवारी शाखा से तीन हजार रुपए निकालने गई लेकिन पैसे निकले नहीं पर खाते से पैसे कट गए। जिससे परेशान होकर अगले दिन वह बैंक पहुंची। बैंक प्रबंधक ने आश्वासन देते बताया कि 48 घंटे में राशि वापस आ जाती है और यदि राशि नही आती तो आवेदन लिया जाएगा। दो दिनों के इंतजार के बाद राशि तो एकाउंट में आ गई लेकिन एटीएम के इस फाल्ट से दो दिनों तक अपने जरूरी खर्चों से समझौता करना पड़ गया। 13 प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय के युवा प्रभाग के सौजन्य से अभियान का रविवार को छिंदवाड़ा में आगमन हो रहा है यह अभियान 2017 से प्रारंभ होकर अहमदाबाद गुजरात से भारत के संपूर्ण राज्य एवं नेपाल में भ्रमण करते हुए छिंदवाड़ा नगर में आ रहा है भारतीय संस्कृति के मूलभूत गुणों को जागृत करने विश्व का ताज पहनाने स्वर्णिम भारत की नव रचना करने के उद्देश्य से आध्यात्मिक चित्रों से सजी बस स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत के लिए लोगों को प्रेरणा का कार्य सक्रियता से कर रहा है इसी तारतम्य में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय के विश्वदर्शन भवन ब्रह्माकुमारीज मार्ग नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा में शनिवार को सुबह ब्रम्हाकुमारी बहनों के सानिध्य में इसका शुभारंभ किया गया