1. बालश्रम करवाना गंभीर अपराध और इसे रोकने को लेकर सरकार लगातार निर्देश देती है बावजूद इसके एक बिल्डर की लापरवाही के चलते 10 साल का बालक बिजली में झुलस गया।मामला ग्वारीघाट थाना अंतर्गत नर्मदा नगर में बिल्डर द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है जहाँ 11 हजार केवी की लाइन में 10 वर्षीय मासूम चपेट में आ गया है गंभीर रूप से जला हुआ बालक अभी मेडिकल कालेज में भर्ती है।घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की हालांकि एसपी ने जरूर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है। 2. किसान विरोधी केन्द्र सरकार के द्वारा जो किसान विरोधी कानून लाया जा रहा है उसकी लड़ाई के लिए राजीव गांधी पंचायत राज संगठन जबलपुर के संयोजक विवेक अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि महात्मा गांधी की जन्म दिन २ अक्टूबर से सरदार पटेल के जन्म दिन ३१ अक्टूबर तक सरदार वल्लभ भाई के जन्म दिन और इंदिरा गांधी की शहादत दिवस तक यह चैपाल कार्यक्रम ग्रामों में जाकर किया जायेगा और इंदिरा गांधी की शहादत दिवस तक यह कार्यक्रम चलाया जायेगा। २ अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली ग्राम सभाओं में इस बिल के विरोध में प्रस्ताव पारित करवाकर यह बिल वापस लिने की अपील की जायेगी। 3 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संजय नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने फीवर क्लीनिक में आने वाले सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित मरीजों और कोरोना संदिग्धों के स्वास्थ परीक्षण एवं सेम्पलिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । कलेक्टर शर्मा ने फीवर क्लीनिक की ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या की भी जानकारी ली । उन्होंने हर मरीज का डेटा गूगल सीट एवं सार्थक एप पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिये । उन्होंने पॉजिटिव मरीजों से उनके कांट्रेक्ट में आये लोगों की जानकारी लेने, नजदीकी सम्पर्क वाले व्यक्तियों के स्वास्थ पर निगरानी रखने और जरूरत पडने पर उनके सेम्पल लेने की निर्देश भी दिये । 4 जबलपुर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों से उनके परिजनों की वीडियो कॉलिंग के जरिये बात कराने की प्रकिया प्रारम्भ की गई। इस सुविधा के तहत सोमवार को कोविड वार्ड में भर्ती माँ से उसके बेटे ने वीडियो काल के जरिए बात की । 5 जबलपुर में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। नगर पालिका अधिनियम के तहत नगरपालिका सिहोरा , नगर परिषद मझोली , और नगर परिषद भेड़ाघाट में वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 6 देश में जैसे ही आईपीएल शुरू होता है वैसे ही सट्टाबाजार भी गर्म होने लगता है। हर गली मोहल्ले में भाव के नाम पर पैसा लगना शुरू हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की जबलपुर के गढा थाना अंतर्गत सामने आया। जहां शारदा चैक के पास शिमला हिल्स में आईपीएल गेम में हार जीत का तीन आरोपी दाव लगा रहे थे, तभी जबलपुर पुलिसको मुखबीर से सूचना मिली कि शिमला हिल्स के पास एक मकान में लाखों का आईपीएल सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। तभी पुलिस द्वारा घेराबंदी तरीके से छापा मार करवाई की गई। आरोपियों के पास से मौके पर से तीन एलईडी, दो इलेट्रोनिक सूटकेस दर्जनों मोबाइल फोन और लाखों के हिसाब किताब जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार ढाई से तीन लाख रुपए का सट्टा होने के अनुमान लगाया जा रहा है। 7 रोको टोको अभियान के तहत एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने आज सोमवार की शाम ग्वारीघाट, धनवन्तरी नगर, गढा और मेडिकल के आसपास कार्यवाही कर बिना मास्क पहने घूम रहे 27 लोगों से 2700 रुपये का जुर्माना वसूल किया है । कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव भी मौजूद थे । 8 उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही छात्रों को डिजिटल अंकसूची, डिग्री और अन्य प्रमुख दस्तावेज उपलब्ध करवाएगा। उप संचालक कार्यालय उच्च शिक्षा जबलपुर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिशा में विभाग ने काम शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि यह दस्तावेज पूर्व से सत्यापित रहेंगे और छात्र को इन्हें फिर से वेरिफाई करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह डिजिटली वेरिफाइड डाक्यूमेंटस रहेंगे। 9 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में अब शनिवार-रविवार के अवकाश के दिनों में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। लंबी वेटिंग और आरटीओ पहुंचने वालों की भीड़ को देखते हुए परिहन आयुक्त मुकेश जैन ने प्रायोगिक रूप से यह व्यवस्था लागू करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। यदि छुट्टी के दिनों में ज्यादा अपाइंटमेंट बुक होते रहे, तो यह व्यवस्था लगातार जारी रहेगी। फिलहाल दूसरे शनिवार से इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। 10 ग्वारीघाट क्षेत्र स्थित भटौली से लगा कालीघाट रेत का अवैध खनन करने वालों के लिये हाटस्पाट बन गया है, खनिज विभाग और पुलिस विभाग के तमामदावों के बावजूद यहां दिन, रात रेत निकालने नर्मदा की छाती छलनी की जा रही है, भटौली घाट में लोगों की आवाजाही कम है वहीं ज्यादातर प्रेमी जोड़े ही यहां देखे जाते हैं। रेत माफिया घाट पर सुबह से ही रेत खनन शुरू कर देता है, इन लोगों को पुलिस व खनिज विभाग की परवाह नहीं होती। शाम ढलते ही घाट पर सन्नाटा पसर जाता है। इस दौरान रेत के अवैध खनन का काम तेजी से चलने लगता है। माफिया के आदमी बोरों में रेत भर कर नदी में डाल देते हैं। फिर सुबह होने के पहले रेत को वाहनों में लोड कर ले जाते हैं। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 28 सितम्बर को 219 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 195 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 219 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8187 हो गई है । पिछले 24 घंटे के दौरान आये 195 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9679 पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1345 हो गये हैं ।