क्षेत्रीय
19-Jun-2023

कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन पूजा कर की दीर्घायु जीवन की कामना विद्युत मण्डल के पेंशनरों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना डबल डबल कार्य करवाने के बाद भी नहीं दे रहे हैं विकलांग को उसका मानदेय देश में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो और मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का १९ जून को ५२ वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में कांग्रेसियों द्वारा कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर मनाया गया। जिसके बाद हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर उनके दीर्घायु और देश एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की कामना की गई। तत्पश्चात कांग्रेसियों द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल बिस्किट एवं शीतलपेय का वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। विद्युत मण्डल पेंशनर्स संयुक्त निर्मित संघर्ष समिति के आव्हान पर प्रदेश के सभी जिलों में पेंशनरों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पॉवर हाउस प्रांगण में एक दिवसीय धरना आंदोलन किया। इस संबंध में विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष आईडी पटले ने बताया कि पूर्व में अपनी मांगों को लेकर विधायक सांसद व मु यमंत्री को ज्ञापन दिया कि हमारी मांगों के संबंध में चर्चा करें कि मांग पूरी होगी या न होगी। लेकिन हमें समय नहीं दिया जा रहा है जिससे आज पूरे प्रदेश के सभी जिलों में विद्युत पेंशनरों ने धरना दिया है। मध्यप्रदेश कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा हेमंत तिवारी का आगमन 19 जून को बालाघाट आगमन हुआ। अध्यक्ष तिवारी ने नगरपालिका बालाघाट के सभागार में नपा के सभी नियमित अनियमित दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों की बैठक ली गई। जिसमें शासन द्वारा कर्मचारियों व श्रमिकों व उनके परिवार को मिलने वाली योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। बालाघाट जिले की तहसील किरनापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल की सफाई के लिए रोगी कल्याण समिति के द्वारा वर्ष २०११ में सफाई कर्मी के रुप में राजकुमार वराडे को कार्य में रखा गया था. जिसे प्रारंभ में मानदेय ₹९०० दिया जाता था. और बढ़ाते बढ़ाते उन्हें ५५०० रुपिया प्रतिमाह रोगी कल्याण समिति द्वारा दिया जाता था. किन्तु कोरोना वर्ष २०२०/२०२१ में संबंधित ठेकेदार द्वारा घटाकार् सीधे २५०० रुपिया (ढाई हज़ार) रुपिया राशि प्रतिमाह कर दिया गया. बढ़ती महंगाई में जहां मानदेय बढ़ना था किंतु आश्चर्य की बात है की सफाई कर्मी का मानदेय घटाया गया. कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी डी एस रणदा द्वारा समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में लांजी किरनापुर बैहर एवं कटंगी के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरई में पारिवारिक विवाद के चलते अपने बड़े पिता के लड़के की चचेरे भाई ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर लाठी से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। जिसकी सूचना सोमवार को लालबर्रा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक राजेन्द्र बघेले का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।


खबरें और भी हैं