क्षेत्रीय
01-Apr-2023

अन्नदाता किसान संगठन के द्वारा किसानों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर खरीदी करने को दंडनीय अपराध घोषित किये जाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। 2018 में हाई कोर्ट ने निर्णय देते हुये कहा गया था कि किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिलना चाहिए। इसे देखते हुए किसान कल्याण और कृषि विकास जिला नर्मदापुरम ने ने मार्च 2023 आदेश निकला है। संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने शनिवार को किसान संगठन कार्यालय में पत्रकारा वार्ता आयोजित कर कहा कि यह आदेश सभी जिलों में भी जारी कर शीघ्र लागू किया जाए। लालबर्रा थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम बालिका के अपहरण की खबर से पुलिस ने हरकत मे आकर चंद घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने ना केवल मासूम को सुरक्षित दस्तयाब किया बल्कि अपहरणकर्ता दूर के मामा बिरसोला निवासी 26 वर्षीय युवक रवि को गिरफ्तार कर लिया।31 मार्च को आरोपी मां बिस्किट खिलाने के बहाने मासूम को अपने साथ वाहन में ले गया और फिर नहीं लौटा। सरकारी कर्मचारी घोषित करने व नियमितीकरण सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मध्यप्रदेश के आव्हान पर जिला मु यालय बस स्टैंड में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला निर्वाचन कार्यालय बालाघाट को बैंगलोर से पहुंची ईवीएम की 3600 बैलेट यूनिट और 2500 कंट्रोल यूनिट प्राप्त हुई हैं। यह मशीनें जिला निर्वाचन कार्यालय बालाघाट पहुंच गई हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव गोविंद मरकाम द्वारा इन मशीनों को जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस में सुरक्षित रखवाया गया है। इस ईवीएम की इन बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का उपयोग आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में किया जाएगा। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा पिछड़ा वर्ग की गिनती कराये जाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामराज पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन से मतदान न कराकर मत पत्र से चुनाव कराया जाए। संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर 4 चरण में आंदोलन किया जाएगा।


खबरें और भी हैं