१. बालाघाट। पुत्र की लंबी उम्र की कामना को लेकर संतान प्राप्त महिलाओं द्वारा रविवार को हलछठ माता की आस्थापूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस दौरान महिलाओं ने वृत रख सुबह स्नान ध्यान कर एक जगह एकजुट होकर पूजा पाठ की। पहले कलश की पूजा अर्चना कर गणेश व माता गौरा की पूजा की गई। तत्पश्चात् हलछठ माता की पूजा कर कथा पढक़र सुनाई गई। आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। २. बालाघाट। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के माध्यम से जिला में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के द्वारा शोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के शिक्षा की ओर अग्रसर विद्यार्थियों का सम्मान युवाओं के द्वारा शासकीय चिकित्सालय में ४० युनिट रक्त दान,मास्क का वितरण और मरीजो को फलो का विरतण किया गया। पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया गया। ३. बालाघाट। केन्द्र सरकार के द्वारा देश मे सार्वजनिक क्षेत्र जैसे रेलवे, दुरसंचार ,कालेज को नीजिकरण किया जा रहा है। जिसका विरोध और नीजिकरण को रोकने की मांग को लेकर सीटू यूनियन के द्वारा ९ अगस्त को भारत बचाओ दिवस मनाया गया। ४. बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के विधायक रामकिशोर कांवरे का परसवाड़ा मुख्यालय में एक दिवसीय आगमन हुआ और पंचायत परसवाड़ा,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व ब्लाक सम्वन्यक,संकूल संगठन स्व सहायता समूह ए व्यापारी संघ व ग्रामीणों सभी ने स्वागत सत्कार किया गया। ५. बालाघाट। जनपद पंचायत परसवाड़ा के सभा हाल में आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री कांवरे द्वारा एक समीक्षात्मक बैठक किल कोरोना विषय में ली गईए जिसमें किल कोरोना फेज 2 के लिए की गई तैयारीयों की समीक्षा की गयीए मंत्री कांवरे द्वारा कहा गया कि कोरोना बीमारी के सकं्रमण और फैलाव में अपेक्षाकृत तेजी आई हैए इसकी मुख्य वजह आमजनों का बीमारी के प्रति लापरवाही और असावधानी है। वही अधिकारीयो को इस सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थिती अनुसार प्रशासन अपना रवैया अपनाएए अनावश्यक सख्ती से परहेज करे। ६. परसवाड़ा मुख्यालय के कृषि उपंज मंडी मे रविवार लाकडाउन के बीच शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये आदिवासी समुदाय ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन जनपद अध्यक्ष सुशीला सरोते के अध्यक्षता तथा जिला पंचायत सदस्य दलसिंह पन्द्रे के मुख्य आतिथ्य मे बङे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर सिविल लाईन चौक परसवाड़ा मे भगवान बड़ा देव की पूजा अर्चना कर रैली का आयोजन किया गया । 7 बालाघाट। रविवार को इंद्र देव मेहरबान रहे और दिनभर झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। बारिश की वजह से शहर के निचले ईलाकों और चौक चौराहों में पानी जमा हो गया, हालांकि रविवार को लॉकडाउन होने की वजह से आने-जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं। लेकिन निचली बस्तियों में रहने वाले लोग पानी की निकासी को लेकर जरूर परेशान नजर आये। शहर से पानी की निकासी बड़़ी समस्या बनते जा रही है। जरा सी बारिश में ही शहर उफनाने लगता है और बारिश का पानी सडक़ों पर भर जाता है। शहर के हनुमान चौक, आंबेडकर चौक प्रेम नगर, सुुरभी नगर की सडक़े जलमग्र हो गई है। 8 गढ़ी में सामूहिक रूप से हलषष्ठी व्रत की पूजा ,किया गया पूजा में अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए हरछठ की पूजा के रूप में माताओ ने संतान की लंबी उम्र व उनकी सुख-समृद्घि की कामना से दिनभर निर्जला व्रत रखा और पूजन के बाद बिना हल लगे अन्न से व्रत का परायण किया व्रत पूजन के बाद माताओ ने अपनी संतान को पोता लगाकर शुभाषीश भी दी माताएं पूजन सामूहिक रूप से मंदिरों में करती लेकिन रविवार को घर मे हलष्षठी व्रत पर्व मनाया गया कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मंदिरों में सामूहिक आयोजन नहीं होगा। इसके लिए मंदिरों में बाकायदा सूचना लगा दी गई है ताकि पर्व के दिन मंदिरों में भीड़ जमा न हो सके और व्रतियों को निराश होकर लौटना नहीं पड़े।