खेल
25-Oct-2019

1 अगले महीने भारत दौरे पर आ रही बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन भारत दौरे पर होने वाली वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी 2 भारत और बांग्लादेश के बीच तीन नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. इससे उनके करियर को लेकर फिर कयासबाजी शुरू हो गई है. चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके. प्रसाद ने भी अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं. 3 भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए टेस्ट टीम घोषित कर दी है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. विराट कोहली टीम की कप्तानी करते रहेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. 4 आईसीसी ने अगले साल होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में अगले साल 17 जनवरी से खेला जाएगा. फाइनल 19 फरवरी को होगा. अंडर-19 वर्ल्ड कप मौजूदा चौंपियन भारत है. 5 रांची में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच होने वाले देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल और शुभमन गिल को तीन टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है। विहारी इंडिया ए के कप्तान होंगे जबकि पार्थिव और शुभमन क्रमशरू इंडिया बी और इंडिया सी की कमान संभालेंगे।


खबरें और भी हैं